Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। दरअसल, वो अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ सिंगल्स मैच में डिफेंड करने वाले हैं। रेंस कंपनी का अहम हिस्सा हैं और इसके पहले वो कई बार शो का हिस्सा बनकर बड़े मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं।
रोमन रेंस ने WrestleMania में टैग टीम, ट्रिपल थ्रेट और सिंगल्स मैच लड़े हैं। रेंस ने कुछ रेसलर्स के खिलाफ सिंगल्स मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रोमन रेंस ने WrestleMania में सिंगल्स मैच में हराया है।
4- WWE दिग्गज Triple H को Roman Reigns ने WrestleMania 32 में सिंगल्स मैच में हराया है
ट्रिपल एच और रोमन रेंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों 2015-2016 के दौरान दुश्मनी का हिस्सा थे और इसी बीच ट्रिपल एच WWE चैंपियन बनने में सफल रहे थे। बाद में रोमन रेंस और द गेम के बीच WrestleMania 32 में चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था।
इस मैच में रोमन रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की थी। स्टैफनी मैकमैहन की इंटरफेरेंस का फायदा भी ट्रिपल एच नहीं उठा पाए। रोमन ने इसी के साथ द गेम के खिलाफ अपनी दुश्मनी का अंत किया और पिछली हार का पूरी तरह से बदला लिया। यह रोमन की WrestleMania में पहली सिंगल्स जीत भी रही थी।
3- द अंडरटेकर
रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच मैच शायद ही कोई फैन भूला होगा। रोमन रेंस ने Royal Rumble 2017 मैच से अंडरटेकर को एलिमिनेट कर दिया था और इसके बाद यह दुश्मनी शुरू हुई थी। रेंस और टेकर के बीच WrestleMania 33 में नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था। दोनों मेन इवेंट में आमने-सामने आए थे।
यह मुकाबला ऐतिहासिक रहा और द अंडरटेकर ने रोमन के फिनिशर्स पर लगातार किकआउट किया। हालांकि, अंत में रेंस ने जबरदस्त मोमेंटम बनाकर द डेडमैन को स्पीयर दिया और पिन करके जीत दर्ज की। वो अंडरटेकर को WrestleMania में हराने वाले दूसरे सुपरस्टार बने। यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत रही।
2- ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच WrestleMania 35 में मैच देखने को मिला था। रोमन महीनों के ब्रेक के बाद WWE में वापस आए थे और उनकी दुश्मनी ड्रू मैकइंटायर के साथ देखने को मिली थी। फैंस इस मैच के लिए बहुत उत्साहित थे क्योंकि दोनों ही विंस मैकमैहन के फेवरेट सुपरस्टार रहे हैं।
WrestleMania 35 में दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और अपने इस नॉन-टाइटल मैच को अन्य कई मुकाबलों से बेहतर बनाया। रोमन ने इस मैच में जीत दर्ज की। ड्रू को यहां हार से नुकसान नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने इस मैच द्वारा साबित कर दिया था कि वो टॉप स्टार बन सकते हैं।
1- ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच WrestleMania में अभी तक तीन मैच देखने को मिले हैं। WrestleMania 31 का सिंगल्स चैंपियनशिप मैच बाद में ट्रिपल थ्रेट बन गया था और रेंस को इसमें हार मिली थी। WrestleMania 34 में ब्रॉक और रोमन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला हुआ था।
इस मैच में द बीस्ट ने सभी को चौंकाते हुए रेंस को हरा दिया था। तीसरी बार WrestleMania 38 में वो आमने-सामने आए और इस बार ट्राइबल चीफ का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने ब्रॉक को हराकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाइड कर दिया। वो इसी के साथ WWE के पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।