WWE के रेसलर्स को साल में 300 से भी ज्यादा दिनों तक काम करना होता है, वहीं कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स पर अन्य रेसलर्स की तुलना में जिम्मेदारियां ज्यादा होती हैं। इस तरह के व्यस्त शेड्यूल से सभी को आराम की जरूरत होती है, इसलिए WWE भी समय-समय पर अपने रेसलर्स को ब्रेक देती रहती है।ये ब्रेक अक्सर सुपरस्टार्स को ऐसे समय पर दिया जाता है जब उन्हें कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत हो या फिर चोट से वापसी के बाद भी सुपरस्टार्स को आमतौर पर नए किरदार में वापस लाया जाता है। ये नया किरदार उन्हें लुक्स, नए हेयरकट और नए इन रिंग गियर के आधार पर भी दिया जा सकता है।WWE में कई मौजूदा सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने नए कैरेक्टर में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर जिनकी नए लुक में वापसी को देख फैंस चौंक उठे थे।WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर*REPLY WITH A GIF*What was your reaction to seeing Brock Lesnar return and squaring up with Roman Reigns? 🤯#SummerSlam pic.twitter.com/ObOIJStHof— WWE on BT Sport (@btsportwwe) August 22, 2021ब्रॉक लैसनर साल 2012 में WWE में वापसी के बाद एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर नजर आते रहे हैं। इसलिए इस दौरान वो कई बार अलग-अलग किरदार में वापसी करते रहे हैं। उन्होंने अभी तक WWE में आखिरी मैच WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें WWE चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी थी।More butchering pics of “The BEAST” Brock Lesnar!! 🔪https://t.co/So8wqsfuYO Full Youtube here: https://t.co/kHwvx17hwc#BrockLesnar #BeardedButcher #ufc #wwe #whitefeathermeats #ohio #beardedbutcherblendseasoning pic.twitter.com/XIx8ErklgB— BeardedButcherBlend (@_Beardedbutcher) July 16, 2021उसके कुछ महीने बाद ही खबर आई कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। उन्हें रिंग से दूर रहते एक साल से ज्यादा समय बीत चुका था, लेकिन SummerSlam 2021 में उनके बियर्ड और पोनीटेल लुक को देख WWE यूनिवर्स चौंक उठा था। हालांकि जुलाई के महीने में 'Bearded Buthcer Blend' नाम के ट्विटर अकाउंट पर लैसनर पहली बार इस नए लुक में नजर आए थे।