WWE Royal Rumble 2022 में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) से पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 1-1 एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है और इन दोनों शोज के जरिए WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्ड-अप का शानदार अंत करना चाहेगी। उम्मीद है कि Raw और SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान इस बड़े इवेंट के लिए एक या दो और मैचों का ऐलान किया जा सकता है।
ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble इवेंट में कई फिउड समाप्त हो सकते हैं और इस इवेंट के बाद कई नई दुश्मनियां शुरू होते हुए देखने को मिल सकती है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना डिजर्व करते हैं और यही कारण है कि इस बड़े इवेंट के बाद उन्हें चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble 2022 के बाद चैंपियनशिप पिक्चर में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।
4- WWE सुपरस्टार शेमस
WWE सुपरस्टार शेमस को पिछले साल ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इस ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद से ही शेमस सिंगल्स और टैग टीम मैचों में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन इस ब्रांड में उन्हें अभी तक बड़ा मौका नहीं दिया गया है। बता दें, पिछले कुछ समय में शेमस आईसी चैंपियनशिप हासिल करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अगर शेमस आने वाले समय में आईसी चैंपियन बनते हैं तो वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन जाएंगे और यह शेमस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
यही कारण है कि Royal Rumble 2022 के बाद उन्हें आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिलना चाहिए। देखा जाए तो शेमस ने पिछले साल Raw में यूएस चैंपियन के रूप में काफी प्रभावित किया था। यही कारण है कि उन्हें अगला आईसी चैंपियन बना देना चाहिए। बता दें, आईसी चैंपियनशिप को लंबे समय से डिफेंड नहीं किया गया है और इस वजह से फैंस की इस टाइटल में दिलचस्पी खत्म हो चुकी है। अगर शेमस नए आईसी चैंपियन बनते हैं तो वो इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस
WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस की कुछ समय पहले Raw में वापसी देखने को मिली थी और पिछले दो हफ्तों से Raw में ब्लिस की थेरेपी सेशन चल रही है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि एलेक्सा ब्लिस जल्द ही पूरी तरह ठीक होकर अपने पुराने कैरेक्टर में वापसी कर सकती हैं।
देखा जाए तो ब्लिस को WWE में चैंपियन बने काफी लंबा समय बीत चुका है। यही कारण है कि उन्हें Royal Rumble 2022 के बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर देना चाहिए। अगर ब्लिस इस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होती हैं तो उनके पास अपने करियर के दौरान एक बार फिर Raw विमेंस चैंपियन बनने का मौका होगा।
2- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
WWE Raw में एजे स्टाइल्स को कुछ हफ्ते पहले ओमोस से धोखा मिला था और इस वजह से स्टाइल्स के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला है। ओमोस से अलग होने की वजह से स्टाइल्स एक बार फिर सिंगल्स डिवीजन में लौट चुके हैं और वो इस साल Royal Rumble मैच का भी हिस्सा हैं। देखा जाए तो स्टाइल्स के पास यह मैच जीतकर WrestleMania में अपनी पसंद के चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका होगा।
हालांकि, अगर स्टाइल्स Royal Rumble मैच नहीं जीत पाते हैं तो उन्हें इस इवेंट के बाद WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाना चाहिए। देखा जाए तो स्टाइल्स दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने चैंपियन के रूप में खुद को साबित किया था। अगर स्टाइल्स की WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होती है तो इससे उन्हें टॉप सुपरस्टार के रूप में काफी मोमेंटम मिलेगा।
1- WWE सुपरस्टार ऐज
WWE सुपरस्टार ऐज वर्तमान समय में द मिज के साथ फिउड में हैं और Royal Rumble 2022 में ऐज अपनी वाइफ बेथ फीनिक्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द मिज & मरीस का सामना करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए ऐज, द मिज के साथ अपना फिउड समाप्त कर लेंगे।
इसके बाद ऐज को WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि वापसी के बाद से ही ऐज ने लगातार बेहतरीन काम किया है और वो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। पिछले साल ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा जरूर थे लेकिन वो दो अलग-अलग मैचों में द उसोज और सैथ रॉलिंस के दखल की वजह से यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए थे।