3)एरिक और 2)ईवार - द वाइकिंग रेडर्स
पिछले साल ईवार की चोट के कारण द वाइकिंग रेडर्स के दूसरे मेंबर एरिक को ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा था। आखिरकार अप्रैल 2021 में दोनों की वापसी हुई और रिटर्न के तुरंत बाद उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास किया गया। इसी पुश का नतीजा है कि WWE Money in the Bank 2021 में वो एजे स्टाइल्स और ओमोस को Raw टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि Raw टैग टीम चैंपियन रहते स्टाइल्स के कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंची है। फिलहाल Raw रोस्टर की सिंगल्स स्टोरीलाइंस को उनकी सख्त जरूरत है, इसलिए अगले पीपीवी में द वाइकिंग रेडर्स का नया टैग टीम चैंपियन बनना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
अगले पीपीवी में बॉबी लैश्ले को कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना है, जिसमें लैश्ले की जीत की संभावनाएं अधिक हैं। अगर ऐसा हुआ तो स्टाइल्स WWE चैंपियन के अगले चैलेंजर बनकर उभर सकते हैं। एक तरफ ओमोस, MVP को कोई बेईमानी करने से रोक रहे होंगे, वहीं स्टाइल्स और लैश्ले की इन रिंग स्किल्स उनके मुकाबलों को यादगार बना रही होंगी।