WWE Draft अब बहुत पास आ चुका है, जिसके तहत इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) और अगले हफ्ते रॉ (Raw) में सुपरस्टार्स को एक से दूसरे ब्रांड में भेजा जा सकता है। पिछली बार की तरह इस बार भी फॉर्मेट यही होगा कि एक Raw में 3 सुपरस्टार्स के मुकाबले ब्लू ब्रांड 2 सुपरस्टार्स को चुनेगी।
पिछली बार सबसे पहला नाम ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का आया था, जिन्हें Raw ने अपने साथ जोड़ा था। वहीं SmackDown में जाने वाले पहले सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) बने थे। इनके अलावा इस बार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और फिन बैलर (Finn Balor) जैसे बड़े सुपरस्टार्स पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
वहीं ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ब्लू ब्रांड को WWE अपना नंबर-1 शो मानती है, इसलिए इस बार भी SmackDown रोस्टर के मजबूत रहने की उम्मीद है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें ड्राफ्ट में SmackDown सबसे पहले चुन सकता है।
WWE मेंस सुपरस्टार - रोमन रेंस
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि ड्राफ्ट का फॉर्मेट इस बार भी पिछली साल की तरह ही होगा। सबसे पहले Raw को अपने सबसे बड़े मेंस सुपरस्टार को चुनने का मौका दिया जाएगा, उसके बाद मेंस सुपरस्टार चुनने की SmackDown की बारी आएगी।
आपको याद दिला दें कि Draft 2020 में SmackDown ने रोमन रेंस और उनके मैनेजर पॉल हेमन को अपने सबसे पहले ड्राफ्ट के रूप में चुना था और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। SmackDown, WWE का नंबर-1 शो है और रेंस कंपनी के फेस सुपरस्टार हैं।
इस दृष्टि से ट्राइबल चीफ के ब्लू ब्रांड में बने रहने की संभावनाएं अधिक हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में WWE और FOX नेटवर्क के अधिकारियों के बीच हाई लेवल मीटिंग्स हुई थीं, जिनमें संभव ही रेटिंग्स को लेकर चर्चा हुई होगी। यानी 2020 के मुकाबले FOX को इस साल SmackDown से बेहतर रेटिंग्स की उम्मीद होगी और ऐसा करने में रेंस कंपनी के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं।
विमेंस सुपरस्टार - बैकी लिंच
बैकी लिंच ने SummerSlam 2021 में वापसी कर उस समय की SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को चैलेंज किया था। ब्लेयर को हराकर बैकी अब नई चैंपियन बन चुकी हैं और खास बात ये है कि फिलहाल वो हील सुपरस्टार का किरदार निभा रही हैं।
पिछले साल बैकी ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध नहीं थीं, लेकिन आपको याद दिला दें कि उससे काफी समय पहले से आयरिश रेसलर Raw रोस्टर का हिस्सा बनी हुई थीं। 2019 के बाद अब उन्हें SmackDown में खुद को साबित करने का अवसर मिला है। वहीं एक हील चैंपियन के रूप में खुद को स्थापित करना भी उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। इसलिए संभव है कि SmackDown बैकी को सबसे पहली विमेंस सुपरस्टार के रूप में चुन सकती है।
2) और 1)मेंस टैग टीम: RK-Bro
SmackDown में मौजूदा टैग टीम चैंपियंस अभी द उसोज हैं। पिछले साल टैग टीम चैंपियंस के ड्राफ्ट की बात करें तो द न्यू डे (SmackDown टैग टीम चैंपियंस) और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Raw टैग टीम चैंपियंस) ने टाइटल्स एक-दूसरे को देकर ब्रांड बदल लिए थे। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या इस बार भी ऐसा संभव है?
ब्लू ब्रांड में द उसोज मौजूदा टैग टीम चैंपियंस हैं, वहीं रेड ब्रांड में ये उपाधि रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK-Bro) के पास है। ऑर्टन और रिडल की टीम काफी सुर्खियां बटोर रही है और SmackDown के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
अगर इस बार भी टाइटल्स की अदला-बदली की गई तो RK-Bro के लिए कई नई स्टोरीलाइंस शुरू होने के दरवाजे खुल जाएंगे। उनका सामना द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड और द मिस्टीरियोज़ जैसी बड़ी टीमों से हो सकता है।