2- जिंदर महल
जिंदर महल ने 2017 में Backlash पीपीवी के दौरान रैंडी ऑर्टन का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए किया था। इस मैच में उन्हें एक चौंकाने वाली जीत मिली थी और इसके बाद वो काफी समय तक चैंपियन बने रहे। उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल को रिटेन किया लेकिन Survivor Series के पहले वो चैंपियनशिप हार गए।
इसके बाद से जिंदर महल को कभी टॉप स्टार की तरह पुश नहीं मिल पाया। उन्होंने WrestleMania 34 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जरूर जीती थी। इसके बाद उन्हें पुश मिलना बंद हो गया। एक ऐसा समय आया जब पूर्व WWE चैंपियन को 24/7 टाइटल के लिए चैंपियंस के पीछे दौड़ना पड़ा। उनका पुश अचानक से पूरी तरह खत्म हो गया था।
Edited by Ujjaval Palanpure