4 WWE Superstars जो पहली बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे

कई बार पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा बनेंगे
WWE Elimination Chamber कुछ सुपरस्टार्स के लिए खास रहेगा

Elimination Chamber 2023: WWE फैंस कंपनी के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। यह प्रीमियम लाइव इवेंट 18 फरवरी 2023 को मॉन्ट्रियल, कनाडा के बेल सेंटर में होगा। इस शो में फैंस को कई दमदार मैच देखने को मिलेंगे।

फैंस को शो में दो Elimination Chamber मैच भी देखने को मिलेंगे, जिसमें एक मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होगा। कुछ सुपरस्टार्स पहली बार चैंबर मैच का हिस्सा बनेंगे। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Elimination Chamber 2023 मैच में पहली बार हिस्सा लेंगे।

4- WWE सुपरस्टार Damian Priest पहली बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने 2021 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। डेब्यू करने के बाद से ही उन्हें काफी ज्यादा सफलता मिली है। अपने छोटे से करियर में वो एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बन चुके हैं। इसके अलावा वो जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा हैं।

डेमियन प्रीस्ट अपने करियर में पहली बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे। इस मैच में उनके पास एक बार फिर से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने का मौका होगा। डेमियन प्रीस्ट अपने साइज की वजह से इस मैच में धमाल मचा सकते हैं और बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं।

3- राकेल रॉड्रिगेज़

राकेल रॉड्रिगेज़ WWE विमेंस डिवीजन की सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। कंपनी ने उन्हें 2016 में साइन किया था। NXT में अपने रन के दौरान उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वो अपने करियर में पहली बार विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल होंगी।

उनके पास इस मैच को जीतकर WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल होने का मौका होगा। वो इस मैच में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी, क्योंकि इससे पहले भी उन्हें एक बार टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था लेकिन वो उस मुकाबले को हार गई थीं।

2- ब्रॉन्सन रीड

ब्रॉन्सन रीड ने हाल ही में WWE में वापसी की है। वो अपनी ताकत की वजह से जाने जाते हैं। इसके अलावा उनका इन-रिंग वर्क भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ब्रॉन्सन रीड इससे पहले NXT में नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन भी रह चुके हैं।

उन्होंने हाल ही में Elimination Chamber मैच में जगह बना ली है, जहां पर वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबले का हिस्सा बनेंगे। उनके इस मैच में होने से फैंस को कई खतरनाक मोमेंट देखने को मिल सकते हैं। उनके मैच में होने से कई फ्यूचर स्टोरीलाइंस की भी शुरुआत हो सकती है।

1- मोंटेज़ फोर्ड

मोंटेज़ फोर्ड बेहद टैलेंटेड सुपरस्टार हैं। वो इस समय एंजेलो डॉकिंस के साथ टैग टीम में नज़र आ रहे हैं। इन दोनों ने साथ में NXT में टैग टीम टाइटल जीते थे। इसके अलावा वो मेन रोस्टर में भी टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। उन्हें WWE एक फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है और वो इस टैग टीम डिवीजन के ब्रेकआउट स्टार्स के रूप में भी देखे जा रहे हैं। अब उनके पास खुद को रिंग में सिंगल्स स्टार के रूप में साबित करने का भी मौका होगा।

मोंटेज़ फोर्ड अपने करियर में पहली बार Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेगे। उनके इस मैच में होने से फैंस को कई हाई-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिल सकते हैं। द रॉक खुद भी मोंटेज़ फोर्ड की काफी ज्यादा तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में सभी की निगाह भी उन्हीं के ऊपर टिकी हुई है। अगर वो इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कंपनी उन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश दे सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links