द अंडरटेकर (The Undertaker) ने WWE के कई पीपीवी को बड़े इवेंट्स का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। रेसलमेनिया (WrestleMania) को साल का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट बनाने में अंडरटेकर की स्ट्रीक का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं उन्होंने कई अलग तरह के मैचों को भी अलग पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
WWE के एटीट्यूड एरा को कंपनी के स्वर्णिम दौर के रूप में जाना जाता है और इसी समय WWE ने एक नए पीपीवी बैकलैश (Backlash) की शुरुआत की थी। साल 1999 में Backlash पीपीवी के पहले संस्करण का आयोजन हुआ, जिसके को-मेन इवेंट में द डेड मैन ने केन शैमरॉक (Ken Shamrock) पर बड़ी जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें शायद अगले 5 साल तक कोई पुश ना मिले
उसके बाद भी अंडरटेकर कई मौकों पर WWE Backlash पीपीवी का हिस्सा बन चुके हैं और इस आर्टिकल में हम उन 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें WWE Backlash में अंडरटेकर ने हराया हुआ है और 1 ऐसा सुपरस्टार जिसने उन्हें मात दी थी।
ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने साथी रेसलर्स को धोखा दे देना चाहिए
द अंडरटेकर vs केन शैमरॉक - WWE Backlash 1999
साल 1999 में अंडरटेकर ने WWE का कंट्रोल अपने हाथ में लेने की इच्छा जताई थी, उनकी इन इच्छाओं का ही नतीजा रहा कि द मिनिस्ट्री vs द कॉर्पोरेशन के बीच दुश्मनी शुरू हुई। पहले उन्हें बिग बॉस मैन पर जीत मिली और Backlash के पहले संस्करण में उनका मुकाबला द कॉर्पोरेशन के मेंबर केन शैमरॉक से हुआ।
को-मेन इवेंट में अंडरटेकर और केन शैमरॉक के बीच अच्छा मैच लड़ा गया, जिसमें ब्रैडशॉ ने भी दखल देने की कोशिश की थी, लेकिन अंत में द डेड मैन ने टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाकर जीत अपने नाम की थी और यहीं से उनके Backlash के शानदार सफर की शुरुआत हुई।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में देखे गए 5 सबसे बड़े धोखे
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
टैग टीम मैच - WWE Backlash 2001
WWE Backlash 2001 के मेन इवेंट की खास बात ये थी कि उसमें WWE टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और वर्ल्ड टाइटल भी दांव पर लगा हुआ था। उस समय के वर्ल्ड चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और तत्कालीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ट्रिपल एच की टीम को '2-मैन पावर ट्रिप' का नाम दिया गया था।
दूसरी ओर इस मैच में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन (अंडरटेकर और केन) के टैग टीम टाइटल्स दांव पर लगे थे। इस मेन इवेंट मैच में विंस मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन का दखल भी देखा गया। मैच में मैकमैहन ने ही ट्रिपल एच के हाथ में स्लेज हैमर देकर उन्हें जीत दिलाने में मदद की थी।
द अंडरटेकर vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - WWE Backlash 2002
साल 2002 में WrestleMania 18 के बाद WWE ने खुद को 2 ब्रांड्स में विभाजित कर दिया था। ड्राफ्ट में अंडरटेकर को रॉ ब्रांड में भेजा गया, वहीं कुछ समय बाद ही Backlash 2002 पीपीवी में उनका सामना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में हुआ।
इस मैच में रिक फ्लेयर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे, जिसमें वो 2 बार नॉकडाउन भी हो गए थे। इस बीच अमेरिकन बैडएस का किरदार निभा रहे अंडरटेकर ने बेईमानी से ऑस्टिन को लो-ब्लो लगाया और बाद में स्टील चेयर से अटैक करने की कोशिश भी की और अंत में अंडरटेकर की ऑस्टिन पर जीत विवाद का कारण भी बनी, क्योंकि ऑस्टिन ने पिन के दौरान अपना पैर रोप पर लगाया हुआ था, लेकिन फ्लेयर इसे देख नहीं पाए।
अंडरटेकर vs बतिस्ता - WWE Backlash 2007
अंडरटेकर 2007 Royal Rumble मैच के विजेता बने और WrestleMania 23 के लिए उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता को चैलेंज करने का फैसला लिया। साल के सबसे बड़े शो में बतिस्ता को हराकर अंडरटेकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
उसके बाद भी इनकी दुश्मनी जारी रही और कुछ हफ्तों बाद ही Backlash 2007 के लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में अंडरटेकर को बतिस्ता के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। एक समय पर मैच में दोनों की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि रेफरी के 10-काउंट से पहले कोई भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया। मैच ड्रॉ रहा लेकिन कोई टाइटल चेंज नहीं देखा गया, इसलिए अंडरटेकर ही चैंपियन बने रहे।
अंडरटेकर vs ऐज - WWE Backlash 2008
WWE WrestleMania 24 में ऐज को हराकर अंडरटेकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इस मुकाबले की गिनती आज भी अंडरटेकर के करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में की जाती है। उसके बाद Backlash 2008 में भी इनके बीच रीमैच लड़ा गया था।
मैच में शुरू से लेकर अंत तक बेहद तगड़ा एक्शन देखा गया और इस जबरदस्त एक्शन के दौरान कई बेहतरीन काउंटर मूव्स भी देखे गए, लेकिन अंत में द डेड मैन ने गोगोप्लाटा सबमिशन मूव लगाकर ऐज को टैप आउट करने पर मजबूर किया था।