WWE में हर सुपरस्टार कोई ना कोई छोटा या बड़ा किरदार निभा रहा होता है, लेकिन उनके सफर की शुरुआत एक ही बिंदु से होती है। उनमें से कुछ टॉप लेवल के सुपरस्टार बन जाते हैं तो कुछ नहीं बन पाते। ऐसे भी कई सुपरस्टार्स रहे जो कुछ ही महीनों बाद कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स बन चुके थे।
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) जैसे सुपरस्टार्स कुछ ही समय में सफलता प्राप्त करने लगे थे, लेकिन अन्य रेसलर्स को टॉप पर पहुंचने के लिए कई सालों का इंतज़ार करना पड़ा था। मौजूदा समय में अपोलो क्रूज़ (Apollo Crews) और सिजेरो इस बात का अच्छा उदाहरण हैं, जिन्हें कई सालों के इंतज़ार के बाद बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है।
ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने साथी रेसलर्स को धोखा दे देना चाहिए
मौजूदा WWE रोस्टर में ऐसे कई युवा सुपरस्टार्स हैं, जो अपने पुश का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन हर चीज का एक सही समय होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें शायद अगले 5 साल तक कोई पुश ना मिले।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में देखे गए 5 सबसे बड़े धोखे
रिकोशे को WWE में टॉप पर पहुंचने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है
रिकोशे के WWE मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत साल 2019 में हुई थी, लेकिन WrestleMania 36 के बिल्ड-अप के दौरान मिली ब्रॉक लैसनर के खिलाफ आसान हार के बाद उनका शानदार सफर औंधे मुंह जा गिरा। वो अभी 32 साल के हैं और उन्हें अभी WWE के व्यस्त कार्यक्रम से गुजरने का काफी अनुभव प्राप्त करना है।
बहुत बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को इस उम्र में अपने WWE करियर की शुरुआत करते देखा गया है और उन्होंने आगे चलकर अपार सफलता भी प्राप्त की। रिकोशे को खुद को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए समय चाहिए और ना ही WWE को ऐसा करने में कोई जल्दबाजी दिखानी चाहिए। अगले 5 साल में उनका कैरेक्टर, इन रिंग स्किल्स और अन्य सभी स्किल्स उभर कर सामने आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में रोमन रेंस और अंडरटेकर दोनों को हरा चुके हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
डैना ब्रूक
डैना ब्रूक पिछले करीब 5 सालों से WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बनी रही हैं और ये सफर उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआत में जब उन्हें शार्लेट के साथ जोड़ा गया तो ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे WWE उन्हें बहुत बड़ा पुश देने की कोशिश कर रही है। दुर्भाग्यवश उस स्टोरीलाइन के समाप्त होने के बाद निरंतर ब्रूक संघर्ष ही करती दिखाई दी हैं। ब्रूक अभी 32 साल की हैं और कई मौकों पर अपने शानदार प्रदर्शन से प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को प्रभावित करती आई हैं।
चैड गेबल
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि चैड गेबल मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन टेक्निकल रेसलर्स में से एक हैं। गेबल पिछले 4 साल में कई सुपरस्टार्स के साथ टैग टीम बना चुके हैं, लेकिन WWE अभी तक समझ ही नहीं पाई है कि उसे गेबल के साथ करना क्या है।
इस दौरान वो टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं, अभी उनकी उम्र 35 साल है और फिटनेस अच्छी होने के चलते उनका करियर काफी लंबा चल सकता है। उन्हें सफल सुपरस्टार बनने के लिए अभी कुछ और साल इंतज़ार करना पड़ सकता है, लेकिन ये काम उनके लिए असंभव नहीं है।
लिव मॉर्गन
काफी संख्या में लोग मानते हैं कि लिव मॉर्गन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें अभी तक WWE में विमेंस चैंपियन बन जाना चाहिए था। अभी उनकी उम्र 27 साल है और फिलहाल रूबी रायट उनकी पार्टनर हैं। दुर्भाग्यवश दोनों को बेबीफेस किरदार में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो सकी है।
वो एक सफल सिंगल्स सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखती हैं, लेकिन विमेंस डिविजन में शामिल बड़ी सुपरस्टार्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि मॉर्गन को अभी टॉप पर पहुंचने के लिए कुछ साल का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो उन युवा स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें भविष्य में बड़ा पुश मिलना लगभग तय है। हालांकि पिछले कुछ महीने उनके लिए अच्छे नहीं गुजरे हैं क्योंकि जिस तरह का पुश उन्हें पिछले साल मिल रहा था, वो अब पूरी तरह थम चुका है।
ये भी तय है कि उनका करियर अपने पिता रे मिस्टीरियो की तुलना में अलग रफ्तार से आगे बढ़ेगा। अभी टॉप पर पहुंचने से पहले डॉमिनिक को बहुत कुछ सीखना बाकी है और ये लंबा और कठिन सफर ही उन्हें बड़ा स्टार बनाएगा।