3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में रोमन रेंस और अंडरटेकर दोनों को हरा चुके हैं

रोमन रेंस, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर
रोमन रेंस, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर

WWE में हर दौर का कोई ना कोई सबसे बड़े सुपरस्टार रहा है, एक समय पर हल्क होगन (Hulk Hogan) ने बागडोर अपने हाथों में सभाली हुई थी। फिर शॉन माइकल्स (Shawn Michaels), द रॉक (The Rock), जॉन सीना (John Cena) जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने WWE का भार अपने कंधों पर संभाला हुआ था।

Ad

मौजूदा समय में ये जिम्मेदारी रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपने हाथों में ली हुई है। करियर में सफलता के आधार पर रोमन रेंस की तुलना अंडरटेकर (Undertaker) से करना सही है, लेकिन उपलब्धियों के आधार पर नहीं। अंडरटेकर खुद महान सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और रेंस उन्हीं की तरह के दिग्गज रेसलर्स को हराकर टॉप पर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो केज के ऊपर से बहुत बुरी तरह से गिरे

अपने-अपने करियर में दोनों का सामना कई लैजेंड सुपरस्टार्स से हो चुका है और कुछ ऐसे भी नाम हैं, जिनका सामना रोमन और द डेड मैन दोनों कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जो रोमन रेंस और अंडरटेकर दोनों को हरा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज AEW सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस WWE में हरा चुके हैं

पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो

youtube-cover
Ad

वैसे तो अब बिग शो अब AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में जा चुके हैं, जहां उन्हें अपने असली नाम यानी पॉल वाइट से जाना जाता है। लेकिन इससे पहले उनका WWE करियर 2 दशकों से भी लंबा चला, जिसमें उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हुई हैं।

बिग शो और अंडरटेकर का WWE में कई मौकों पर आमना-सामना हुआ। सिंगल्स मैचों से लेकर टैग टीम और मल्टी-मैन मैचों में भी दोनों की भिड़ंत हो चुकी है। उन्हें द डेड मैन पर WWE में पहली जीत मई 1999 के एक Raw एपिसोड में डिसक्वालीफिकेशन से मिली थी। लेकिन वो अंडरटेकर को WWE में क्लीन तरीके से भी मात दे चुके हैं।

वहीं रोमन रेंस और बिग शो की प्रतिद्वंदिता की शुरुआत द शील्ड के WWE डेब्यू के कुछ समय बाद ही हो चली थी। बिग शो को पहले अपनी टीम के साथ द शील्ड पर कई मैचों में जीत मिली। उन्हें रेंस पर सिंगल्स मैच में पहली जीत दिसंबर 2014 में क्रिसमस स्पेशल Raw एपिसोड में काउंटआउट से मिली थी।

ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें भविष्य में WWE/यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनना चाहिए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

रैंडी ऑर्टन

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन 2000 के दशक में WWE में सबसे अधिक सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक रहे और उनका शानदार सफर आज भी जारी है। अंडरटेकर से द वाइपर की पहली भिड़ंत 30 मई 2002 के SmackDown एपिसोड में हुई, लेकिन उन्हें द डेड मैन पर पहली जीत WWE Summerslam 2005 पीपीवी में मिली थी।

रोमन रेंस से भी ऑर्टन का कई बार आमना-सामना हो चुका है और द वाइपर उनके खिलाफ कई टैग टीम मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं। उनके रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच या तो फिनिश नहीं हो पाए या फिर ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए। वहीं उन्हें 2015 में अप्रैल के महीने में एक Raw एपिसोड में रायबैक और रेंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत मिली थी।

ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर का WWE डेब्यू साल 2002 में हुआ था और उन्हें अपने करियर में अधिकतर मैचों में जीत मिली है। अंडरटेकर के खिलाफ पहली जीत उन्हें No Mercy 2002 के मैच में मिली थी, जो आज भी दोनों सुपरस्टार्स के करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक बना हुआ है। इनमें उनकी WrestleMania 30 में आई जीत भी शामिल है, जिसमें अंडरटेकर की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत हुआ था।

दूसरी ओर रेंस के खिलाफ भी लैसनर कई मौकों पर जीत दर्ज कर चुके हैं। उनकी किसी सिंगल्स मैच में रेंस के खिलाफ जीत WrestleMania 34 में आई और उसके अलावा Greatest Royal Rumble में भी द शील्ड के पूर्व मेंबर को ही हार झेलनी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications