#डीन एम्ब्रोज़
Ad

डीन एम्ब्रोज़ ने हाल ही में WWE से अलविदा कह दिया। डीन एम्ब्रोज़ का कंपनी से जाना कई फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। हालांकि सही मायने में देखा जाए तो डीन एम्ब्रोज़ का कंपनी से जाना उनका सही फैसला है।
पिछले कई सालों से कंपनी का अहम हिस्सा बने हुए डीन एम्ब्रोज़ ने WWE ने जरूर काफी सफलता हासिल की लेकिन रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के जैसे उन्हें उतने मौके नहीं मिले। कंपनी को चाहिए था कि डीन एम्ब्रोज़ जैसे टैलेंट सुपरस्टार को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की तरह ही मौके मिलने चाहिए थे।
Edited by PANKAJ JOSHI