4 WWE सुपरस्टार्स जो इस समय चोटिल होने के बावजूद काम कर रहे हैं

There are a number of WWE stars working through injuries right now

प्रोफेशनल रैसलिंग हो या फिर कोई भी खेल, हार-जीत हर खेल का अहम हिस्सा होता है लेकिन इसका दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा चोट भी हैं। रैसलिंग समेत जो भी खेल होते हैं उनमें कभी ना कभी खिलाड़ी को चोट से जूझना पड़ता है। यह चोटें कभी-कभी इतनी गंभीर होती हैं कि एक खिलाड़ी का करियर का खत्म कर देती हैं।

Ad

वर्तमान में WWE में साशा बैंक्स, सैमी जेन और केविन ओवंस ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो चोट के कारण रिंग में नज़र नहीं आ रहे हैं। वहीं इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस भी घातक बीमारी के चलते कुछ समय के लिए WWE से बाहर हो गए हैं।

इसके अलावा WWE में इस समय कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो इस समय चोटिल हैं लेकिन बावजूद इसके वह रोस्टर पर लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जो चोटिल होने के बावजूद रोस्टर पर लगातार काम कर रहे हैं। यहां एक चीज ध्यान देने वाली यह है कि इन सुपरस्टार्स की चोटों की WWE ने अभी तक पुष्टि नहीं है लेकिन WWE यूनिवर्स में इनकी चोटों की अफवाहें काफी तेजी से चल रही हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun Strowman is struggling with a knee injury

पिछले कुछ हफ्तों से ब्रॉन स्ट्रोमैन घुटने की चोट से परेशान हैं। कुछ हफ्ते पहले रॉ में उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ का सामना किया था लेकिन इस हफ्ते वह किसी मुकाबले में शामिल नहीं थे हालांकि ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका छोटा सा सैगमेंट जरूर था।

Ad

हमारे ख्याल से यह स्ट्रोमैन की चोट ही है जिसकी वजह से वह रॉ में रिंग एक्शन से दूर हैं। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल इवेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं। यहां वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करेंगे।

youtube-cover
Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

एलेक्सा ब्लिस

Enter caption

हाल में एलेक्सा ब्लिस को हाथ में लगी चोट से उबरने के बाद रिंग में वापसी करने की इजाजत मिली। एलेक्सा ब्लिस को हैल इन ए सैल में रोंडा राउजी के साथ मुकाबले के दौरान हाथ में चोट का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा यह खबर आई थी कि हाल ही में हुए लाइव इवेंट के दौरान उन्हें नाक में चोट का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इस हफ्ते की मंडे नाउट रॉ में एलिसा फॉक्स ने उन्हें रिप्लेस किया था।

Ad

फॉक्स और मिकी जेम्स पर ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा ने अटैक किया था। लेकिन इस दौरान ब्लिस किसी भी तरह का जोखिम लेती नहीं दिखी। हमारे ख्याल से एवोल्यूशन पीपीवी को देखते हुए WWE ने उन्होंने अभी वापस बुलाने का फैसला किया है।

एलेक्सा ब्लिस अब WWE एवोल्यूशन पीपीवी में अपनी टैग टीम पार्टनर मिकी जेम्स के साथ ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा के साथ मुकाबले में नज़र आएंगी।

youtube-cover
Ad

समोआ जो

Samoa Joe has an undisclosed injury  that ikeeping him off WWE TV

कुछ हफ्ते पहले तक समोआ जो WWE टाइटल की पिक्चर में नज़र आ रहे थे लेकिन अचानक से वह एक बार फिर टाइटल जीतने से दूर हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो को हाल ही में लगी चोटों से अभी भी जूझना पड़ रहा है इसलिए वह WWE टीवी से कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं।

Ad

इसके अलावा यह काफी चौंकाने वाली बात है कि समोआ जो क्राउन ज्वेल इवेंट का हिस्सा नहीं हैं। डेनियल वुड की रिपोर्ट के मुताबिक समोआ जो चोट के कारण इस शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि समोआ जो की चोट के बारे में WWE ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन समोआ जो का रोस्टर से दूर रहना और क्राउन ज्वेल इवेंट में उनका शामिल ना होना उनकी चोट की ओर इशारा कर रहा है।

youtube-cover
Ad

बॉबी लैश्ले

Lashley had a very short match on Raw last night

बॉबी लैश्ले हाल ही में हील के रूप में बदल गए थे जिसके बाद केविन ओवंस के साथ मुकाबले में शामिल हुए। इस मुकाबले के बाद केविन ओवंस को घुटने में चोट का सामना करना पड़ा। इसके बाद बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच इस हफ्ते की रॉ में मुकाबला हुआ, जहां फिन बैलर ने चौंकाने वाली जीत हासिल की।

Ad

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लेटर के डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी लैश्ले इस समय चोट का सामना कर रहे हैं। जिसके कारण वह मुकाबले में ज्यादा देर के लिए शामिल नहीं हो रहे हैं। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में भी फिन बैलर के साथ उनका मुकाबला काफी छोटा था।

हमारे ख्याल से WWE को बॉबी लैश्ले की चोट के बारे में अच्छी तरह से पता होगा। ऐसे में उम्मीद करते हैं कि WWE उनकी चोट पर जरूर ध्यान देगा।

youtube-cover
Ad

लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: अंकित कुमार

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications