#3. शिंस्के नाकामुरा : एक जापानी स्टार रैसलर
एजे स्टाइल्स की ही तरह शिंस्के नाकामुरा ने भी 2016 में कंपनी में डेब्यू किया। हालांकि, एजे स्टाइल्स की तरह उन्होंने सीधे मेन रोस्टर में अपनी जगह नहीं बनाई। उन्होंने NXT में कुछ समय बिताया और काफी शानदार नजर आए। नाकामुरा ने पिछले साल रॉयल रंबल मैच जीता और फिर रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स का सामना करने का फैसला किया। रैसलमेनिया में न केवल उन्होंने अपना मैच गंवा दिया, बल्कि हील टर्न भी ले लिया। यह उनके कैरेक्टर के हिसाब से एक नई शुरुआत थी। लेकिन आखिर में इसकी वजह से उनके लिए सब कुछ खराब हो गया।
स्टाइल्स के खिलाफ लगातार हारकर नाकामुरा ने मोमेंटम खोना शुरू कर दिया। भले ही कंपनी ने उनके किरदार को प्रभावी बनाये रखने के लिए उनको यूएस टाइटल दे दिया लेकिन इससे उन्हें बहुत मदद नहीं मिली। इसके बाद, उन्होंने पूरी तरह से अपनी विश्वसनीयता खो दी और अब एक औसत दर्जे के रैसलर बन गए हैं।