25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर हुए स्मैकडाउन लाइव के इवेंट में विंस मैकमेहन ने एजे स्टाइल्स को जोरदार थप्पड़ मारकर उन्हें प्रेरित करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी ये हरकत उन्हीं पर भारी पड़ गई क्योंकि एजे स्टाइल्स ने उनके इस थप्पड़ का जवाब जोरदार मुक्का मारकर विंस को दिया और विंस को फर्श पर गिरा दिया।
आइये बात करते हैं एजे स्टाइल्स के अलावा ऐसे सुपरस्टार्स की जिन्होनें हाल के वर्षों में WWE के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति विंस मैकमेहन पर हमला कर अपनी फ्रस्ट्रेशन को दूर किया है।
सीएम पंक-
सीएम पंक को विंस मैकमेहन के साथ रिंग के अलावा रियल लाइफ में भी बहुत फ्रस्ट्रेशन थी। 'द समर ऑफ़ पंक' के दौरान विंस मैकमेहन ने टेलीविज़न पर अपनी वापसी की और सीएम पंक को उनके विलेन की छवि से बाहर निकालने के लिए सीएम पंक को एक गुड गाय बताया और इसी बीच पंक ने विंस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
सीएम पंक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि विंस मैकमेहन पिछले कई सालों से उन्हें किसी भी बातों पर थप्पड़ मारते चले आ रहे थे इसीलिए उन्होंने विंस मैकमेहन को सेगमेंट के दौरान ही जोरदार थप्पड़ मारकर इसका बदला ले लिया। हालाँकि इस हरकत के बाद दोनों के बीच मैच भी हुआ जो विंस मैकमेहन का आखिरी मैच था।
केविन ओवेंस
समरस्लैम 2017 के बाद जब अचानक स्मैकडाउन लाइव की टीआरपी लगातार गिरने लगी थी तब अचानक ही केविन ओवेंस ने विंस मैकमेहन को जोरदार थप्पड़ मारकर सभी का ध्यान ब्लू ब्रांड (स्मैकडाउन) की तरफ खींचा। WWE के सबसे यादगार पलों में से एक पल ये भी था। विंस मैकमेहन ने केविन ओवेंस को कंपनी से बाहर निकालने की धमकी दी थी, यदि वे कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर करते तो। इस पर केविन ओवेंस को गुस्सा आ गया और उन्होंने WWE के मालिक को जबरदस्त लात और मुक्के मार दिए।