ब्रॉक लैसनर
विंस मैकमेहन ने जनवरी 2013 में हुए पॉल हेमन पर हमले के लिए पर्सनल रिव्यू किया था। जब WWE के मालिक विंस मैकमेहन ने ये साबित किया की पूर्व ECW बॉस, ब्रैड मेडोक्स और शील्ड के साथ शामिल होने के बारे में झूठ बोल रहा है। इस पर विंस मैकमेहन "यू आर फायर्ड" बोलने को तैयार ही थे की ब्रॉक लैसनर ने आके उन्हें रोक दिया।
इस पर जब विंस मैकमेहन ने ब्रॉक को सलाह दी की वो ऐसा कुछ न करे जिससे बाद में उसे पछतावा हो लेकिन ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमेहन की नहीं सुनी और उन्हें F-5 दे दिया।
रोमन रेन्स-
दिसम्बर 2015 में हुए एक टाइटल मैच में रोमन रेन्स को शेमस से WWE चैंपियनशिप जीतने से रोकने के लिए विंस मैकमेहन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। विंस मैकमेहन ने रिंगसाइड में सीट ली और शेमस का साथ देने के लिए लीग ऑफ़ नेशंस को भी मैच में शामिल किया। इसकी वजह से रोमन रेन्स का चैंपियनशिप जीतना असम्भव हो गया। इसके बाद भी जब मैच में विंस मैकमेहन ने खुद शामिल होने की कोशिश की तो रोमन रेन्स ने गुस्से में आकर विंस मैकमेहन को सुपरमैन पंच जड़ दिया और रिंग से बाहर कर दिया।