4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के ऊपर अटैक किया है

Enter caption

25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर हुए स्मैकडाउन लाइव के इवेंट में विंस मैकमेहन ने एजे स्टाइल्स को जोरदार थप्पड़ मारकर उन्हें प्रेरित करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी ये हरकत उन्हीं पर भारी पड़ गई क्योंकि एजे स्टाइल्स ने उनके इस थप्पड़ का जवाब जोरदार मुक्का मारकर विंस को दिया और विंस को फर्श पर गिरा दिया।

Ad

आइये बात करते हैं एजे स्टाइल्स के अलावा ऐसे सुपरस्टार्स की जिन्होनें हाल के वर्षों में WWE के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति विंस मैकमेहन पर हमला कर अपनी फ्रस्ट्रेशन को दूर किया है।

सीएम पंक-

Enter caption

सीएम पंक को विंस मैकमेहन के साथ रिंग के अलावा रियल लाइफ में भी बहुत फ्रस्ट्रेशन थी। 'द समर ऑफ़ पंक' के दौरान विंस मैकमेहन ने टेलीविज़न पर अपनी वापसी की और सीएम पंक को उनके विलेन की छवि से बाहर निकालने के लिए सीएम पंक को एक गुड गाय बताया और इसी बीच पंक ने विंस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

Ad

सीएम पंक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि विंस मैकमेहन पिछले कई सालों से उन्हें किसी भी बातों पर थप्पड़ मारते चले आ रहे थे इसीलिए उन्होंने विंस मैकमेहन को सेगमेंट के दौरान ही जोरदार थप्पड़ मारकर इसका बदला ले लिया। हालाँकि इस हरकत के बाद दोनों के बीच मैच भी हुआ जो विंस मैकमेहन का आखिरी मैच था।


केविन ओवेंस

Enter caption

समरस्लैम 2017 के बाद जब अचानक स्मैकडाउन लाइव की टीआरपी लगातार गिरने लगी थी तब अचानक ही केविन ओवेंस ने विंस मैकमेहन को जोरदार थप्पड़ मारकर सभी का ध्यान ब्लू ब्रांड (स्मैकडाउन) की तरफ खींचा। WWE के सबसे यादगार पलों में से एक पल ये भी था। विंस मैकमेहन ने केविन ओवेंस को कंपनी से बाहर निकालने की धमकी दी थी, यदि वे कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर करते तो। इस पर केविन ओवेंस को गुस्सा आ गया और उन्होंने WWE के मालिक को जबरदस्त लात और मुक्के मार दिए।

Ad

ब्रॉक लैसनर

Enter caption

विंस मैकमेहन ने जनवरी 2013 में हुए पॉल हेमन पर हमले के लिए पर्सनल रिव्यू किया था। जब WWE के मालिक विंस मैकमेहन ने ये साबित किया की पूर्व ECW बॉस, ब्रैड मेडोक्स और शील्ड के साथ शामिल होने के बारे में झूठ बोल रहा है। इस पर विंस मैकमेहन "यू आर फायर्ड" बोलने को तैयार ही थे की ब्रॉक लैसनर ने आके उन्हें रोक दिया।

Ad

इस पर जब विंस मैकमेहन ने ब्रॉक को सलाह दी की वो ऐसा कुछ न करे जिससे बाद में उसे पछतावा हो लेकिन ब्रॉक लैसनर ने विंस मैकमेहन की नहीं सुनी और उन्हें F-5 दे दिया।


रोमन रेन्स-

Enter caption

दिसम्बर 2015 में हुए एक टाइटल मैच में रोमन रेन्स को शेमस से WWE चैंपियनशिप जीतने से रोकने के लिए विंस मैकमेहन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। विंस मैकमेहन ने रिंगसाइड में सीट ली और शेमस का साथ देने के लिए लीग ऑफ़ नेशंस को भी मैच में शामिल किया। इसकी वजह से रोमन रेन्स का चैंपियनशिप जीतना असम्भव हो गया। इसके बाद भी जब मैच में विंस मैकमेहन ने खुद शामिल होने की कोशिश की तो रोमन रेन्स ने गुस्से में आकर विंस मैकमेहन को सुपरमैन पंच जड़ दिया और रिंग से बाहर कर दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications