WWE के 4 खतरनाक सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं

WWE के 4 खतरनाक सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं
WWE के 4 खतरनाक सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं

WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स आए, जिनके जैसा दूसरा सुपरस्टार शायद प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में कभी नहीं आएगा। WWE को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचाने में द अंडरटेकर (The Undertaker) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

उन्हीं बड़े सुपरस्टार्स में से एक नाम ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का भी है, जिनका WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2002 में हुआ था और अपनी जबरदस्त इन रिंग स्किल्स और विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देने वाले रेसलिंग स्टाइल के कारण उन्हें "द बीस्ट" का निकनेम दिया गया।

लैसनर अपने करियर में द रॉक (The Rock), रिक फ्लेयर (Ric Flair) और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई दिग्गज रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं। खैर इस आर्टिकल में हम 4 खतरनाक सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो ब्रॉक लैसनर को हराने का दमखम रखते हैं।

WWE सुपरस्टार रिडल

ब्रॉक लैसनर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) बैकग्राउंड से आते हैं। उनका स्टैमिना अच्छा है, इसलिए समय-समय पर WWE में लंबे मैचों का हिस्सा बनते रहे हैं और उनका आक्रामक रेसलिंग स्टाइल उन्हें एक बेहद खतरनाक रेसलर सिद्ध करता है। जिसकी वजह से कोई भी अन्य रेसलर उनके सामने आने से पहले 2 बार सोचता होगा।

मगर रिडल उन्हें खुलेआम कई बार चुनौती दे चुके हैं, यहां तक कि मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन बीस्ट को रिटायर करने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। मगर 2020 Royal Rumble पीपीवी के दौरान बैकस्टेज लैसनर ने रिडल से कहा था कि उनका मैच कभी नहीं हो सकता।

मगर रिडल उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जो लैसनर को हराने का दमखम रखते हैं। चूंकि 'द किंग ऑफ ब्रोज़' भी MMA बैकग्राउंड से आते हैं और यही MMA स्किल्स उन्हें द बीस्ट के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद कर सकती हैं। काफी लोग देखने के इच्छुक हैं कि आखिर दोनों में से बेहतर रेसलर कौन है, मगर फैंस की ये इच्छा तभी पूरी हो सकती है जब उनके मैच को बुक किया जाए।

कीथ "बीयरकैट" ली

कीथ "बीयरकैट" ली और ब्रॉक लैसनर पहली बार 2020 मेंस Royal Rumble मैच में आमने-सामने आए थे। हालांकि ली 4 मिनट भी रिंग में नहीं टिक पाए, लेकिन लैसनर के साथ उनके कन्फ्रंटेशन ने भविष्य में कुछ धमाकेदार होने के संकेत दिए थे।

ली कितने प्रतिभा के धनी हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 150 किलो वजन होते हुए भी वो हाई फ्लाइंग मूव्स लगा पाते हैं। एथलेटिक एबिलिटी में काफी हद तक लैसनर को कड़ी टक्कर देते हैं। इसलिए ली अपनी एथलेटिक एबिलिटी और ताकत का मिश्रण करते हुए द बीस्ट को मात देने की काबिलियत रखते हैं।

2)ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर 23 वर्षीय प्रो रेसलर हैं, जिन्होंने पिछले साल ही WWE में कदम रखा है। ब्रेकर बहुत तगड़े रेसलर हैं और प्रो रेसलिंग से पहले अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे। उन्होंने NXT में अभी केवल 2 ही मैच लड़े हैं, लेकिन उनके दोनों मैचों ने प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को खासा प्रभावित किया है।

कई दिग्गज प्रो रेसलर्स ने ब्रेकर की तारीफ की है और उन्हें फ्यूचर चैंपियन भी बताया। उनके पास ताकत है, वहीं थोड़ा अनुभव हासिल कर वो और भी खतरनाक रेसलर के रूप में खुद को स्थापित कर चुके होंगे। खास बात यह है कि फैंस अभी से भविष्य में ब्रेकर vs लैसनर मैच होने की उम्मीद करने लगे हैं।

1)पीट डन

पीट डन का बॉडी साइज़ ब्रॉक लैसनर की तुलना में काफी कम है, लेकिन इन रिंग स्किल्स के मामले में वो किसी भी सुपरस्टार को टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं। डन इतने प्रतिभा के धनी हैं कि उनके कई मुकाबले NXT इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों की लिस्ट में शामिल हैं।

लैसनर को खुद से छोटे सुपरस्टार्स के साथ काम करना पसंद है, इसलिए उनका Royal Rumble 2019 में फिन बैलर के खिलाफ मैच जबरदस्त साबित हुआ था। कुछ साल पहले पीट डन ने लैसनर को चैलेंज भी किया था, मगर अभी तक उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई है।

Quick Links