WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स आए, जिनके जैसा दूसरा सुपरस्टार शायद प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में कभी नहीं आएगा। WWE को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचाने में द अंडरटेकर (The Undertaker) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।उन्हीं बड़े सुपरस्टार्स में से एक नाम ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का भी है, जिनका WWE मेन रोस्टर डेब्यू साल 2002 में हुआ था और अपनी जबरदस्त इन रिंग स्किल्स और विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर देने वाले रेसलिंग स्टाइल के कारण उन्हें "द बीस्ट" का निकनेम दिया गया।लैसनर अपने करियर में द रॉक (The Rock), रिक फ्लेयर (Ric Flair) और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई दिग्गज रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं। खैर इस आर्टिकल में हम 4 खतरनाक सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो ब्रॉक लैसनर को हराने का दमखम रखते हैं।WWE सुपरस्टार रिडलmatthew riddle@SuperKingofBrosHe looks just like Brock Lesnar but younger and doesn’t hate me enough to refuse a match with me yet, Awesome! 🤙 #stallion #bro #thenextbigthing3:45 AM · Feb 6, 20218431496He looks just like Brock Lesnar but younger and doesn’t hate me enough to refuse a match with me yet, Awesome! 🤙 #stallion #bro #thenextbigthing https://t.co/piB5u9PKEqब्रॉक लैसनर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) बैकग्राउंड से आते हैं। उनका स्टैमिना अच्छा है, इसलिए समय-समय पर WWE में लंबे मैचों का हिस्सा बनते रहे हैं और उनका आक्रामक रेसलिंग स्टाइल उन्हें एक बेहद खतरनाक रेसलर सिद्ध करता है। जिसकी वजह से कोई भी अन्य रेसलर उनके सामने आने से पहले 2 बार सोचता होगा।मगर रिडल उन्हें खुलेआम कई बार चुनौती दे चुके हैं, यहां तक कि मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन बीस्ट को रिटायर करने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं। मगर 2020 Royal Rumble पीपीवी के दौरान बैकस्टेज लैसनर ने रिडल से कहा था कि उनका मैच कभी नहीं हो सकता।WWE After The Bell@AfterTheBellWWEHow did a match with @BrockLesnar become @SuperKingofBros’ ultimate goal? FULL VIDEO: youtu.be/zPGs-o40xIU🎧 #AfterTheBell with @WWEGraves: bit.ly/afterthebellpo……9:28 AM · Jul 31, 202048475How did a match with @BrockLesnar become @SuperKingofBros’ ultimate goal? FULL VIDEO: youtu.be/zPGs-o40xIU🎧 #AfterTheBell with @WWEGraves: bit.ly/afterthebellpo…… https://t.co/Yn9LwGzYfEमगर रिडल उन WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जो लैसनर को हराने का दमखम रखते हैं। चूंकि 'द किंग ऑफ ब्रोज़' भी MMA बैकग्राउंड से आते हैं और यही MMA स्किल्स उन्हें द बीस्ट के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद कर सकती हैं। काफी लोग देखने के इच्छुक हैं कि आखिर दोनों में से बेहतर रेसलर कौन है, मगर फैंस की ये इच्छा तभी पूरी हो सकती है जब उनके मैच को बुक किया जाए।