कीथ "बीयरकैट" ली
कीथ "बीयरकैट" ली और ब्रॉक लैसनर पहली बार 2020 मेंस Royal Rumble मैच में आमने-सामने आए थे। हालांकि ली 4 मिनट भी रिंग में नहीं टिक पाए, लेकिन लैसनर के साथ उनके कन्फ्रंटेशन ने भविष्य में कुछ धमाकेदार होने के संकेत दिए थे।
ली कितने प्रतिभा के धनी हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 150 किलो वजन होते हुए भी वो हाई फ्लाइंग मूव्स लगा पाते हैं। एथलेटिक एबिलिटी में काफी हद तक लैसनर को कड़ी टक्कर देते हैं। इसलिए ली अपनी एथलेटिक एबिलिटी और ताकत का मिश्रण करते हुए द बीस्ट को मात देने की काबिलियत रखते हैं।
Edited by Aakanksha