2)ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर 23 वर्षीय प्रो रेसलर हैं, जिन्होंने पिछले साल ही WWE में कदम रखा है। ब्रेकर बहुत तगड़े रेसलर हैं और प्रो रेसलिंग से पहले अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे। उन्होंने NXT में अभी केवल 2 ही मैच लड़े हैं, लेकिन उनके दोनों मैचों ने प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को खासा प्रभावित किया है।
कई दिग्गज प्रो रेसलर्स ने ब्रेकर की तारीफ की है और उन्हें फ्यूचर चैंपियन भी बताया। उनके पास ताकत है, वहीं थोड़ा अनुभव हासिल कर वो और भी खतरनाक रेसलर के रूप में खुद को स्थापित कर चुके होंगे। खास बात यह है कि फैंस अभी से भविष्य में ब्रेकर vs लैसनर मैच होने की उम्मीद करने लगे हैं।
Edited by Aakanksha