1)पीट डन
पीट डन का बॉडी साइज़ ब्रॉक लैसनर की तुलना में काफी कम है, लेकिन इन रिंग स्किल्स के मामले में वो किसी भी सुपरस्टार को टक्कर देने की काबिलियत रखते हैं। डन इतने प्रतिभा के धनी हैं कि उनके कई मुकाबले NXT इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों की लिस्ट में शामिल हैं।
लैसनर को खुद से छोटे सुपरस्टार्स के साथ काम करना पसंद है, इसलिए उनका Royal Rumble 2019 में फिन बैलर के खिलाफ मैच जबरदस्त साबित हुआ था। कुछ साल पहले पीट डन ने लैसनर को चैलेंज भी किया था, मगर अभी तक उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई है।
Edited by Aakanksha