John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। वो इस समय एक पार्ट-टाइम रेसलर के रूप में मैच लड़ने के लिए कभी-कभी वापस आते रहते हैं। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो जॉन द्वारा की जाने वाली मेहनत के बड़े फैन हैं।
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि प्रो रेसलिंग में देखी जाने वाली फाइट्स स्क्रिपटेड होती हैं, लेकिन तब क्या होगा जब इन्हीं सुपरस्टार्स को रियल फाइट करने के लिए कहा जाए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स में जो असली फाइट में जॉन सीना को केवल 5 मिनट में परास्त कर सकते हैं।
#)WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में जबसे एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश मिलना शुरू हुआ, तभी से उन्हें एक मॉन्स्टर सुपरस्टार के रूप में पुश किया जाता रहा है। 2022 में कंपनी में वापस आने के बाद भी उन्हें एक जायंट और तगड़े परफॉर्मर के रूप में दिखाया गया है।
उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो प्रो रेसलिंग में आने से पहले कई स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप्स जीत चुके थे। वहीं WWE में भी कई बार गाड़ी और ट्रक को पलटते हुए उन्होंने लोगों को अपनी ताकत से वाकिफ कराया था। उनकी इसी ताकत से निजात पाना जॉन सीना के लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि दोनों की लंबाई में 7 इंच का फर्क है।
#)ओमोस
ओमोस चाहे अभी तक WWE में कोई बड़ा सिंगल्स टाइटल ना जीत पाए हों, लेकिन उनकी स्किल्स को कम नहीं आंका जाना चाहिए। उनकी लंबाई 7 फुट 3 इंच है और इतने लंबे होने के बावजूद वो रिंग में काफी तेजी से मूव कर पाते हैं। उनकी एथलेटिक एबिलिटी ही उन्हें एक खतरनाक रेसलर बनाती है।
हालांकि जॉन सीना भी बहुत ताकतवर हैं और अपने करियर में बिग शो और द ग्रेट खली जैसे हैवीवेट रेसलर्स को अपने कंधों पर उठा चुके हैं। मगर ओमोस जैसे लंबे और तगड़े रेसलर को टेकडाउन करना ही अपने आप में एक बड़ी चुनौती है और उन्हें हराना उससे भी मुश्किल होगा।
#)गुंथर
WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर पूरे प्रो रेसलिंग जगत को चौंका दिया था। इस लिस्ट में जुड़े सबसे नए नामों में से एक गुंथर भी है। पहले उनका बॉडीफैट काफी ज्यादा हुआ करता था, लेकिन अब अपनी फिटनेस में उन्होंने काफी सुधार किया है, जिससे उनके परफॉर्मेंस में भी काफी सुधार देखने को मिला है।
कुछ समय पहले उनके शेमस के खिलाफ मैच बहुत शानदार रहे थे। उन मैचों से पता चला कि गुंथर को हार्डकोर रेसलिंग करने में कोई झिझक नहीं है और जॉन सीना की तुलना में उनका बॉडी साइज़ भी बड़ा है, इसलिए उन्हें हरा पाना द चैम्प के लिए काफी कठिन होगा।
#)ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि प्रो रेसलिंग शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं इसलिए अक्सर यहां उस सुपरस्टार को भी हारते देखा गया है जिसने पूरे मैच को डोमिनेट किया हो।
मगर उनके बीच रियल लाइफ फाइट की बात करें तो लैसनर की जीत दर्ज करने की संभावनाएं इसलिए अधिक होंगी क्योंकि उनका आक्रामक रेसलिंग स्टाइल बड़े से बड़े दिग्गज को भी मात देने की काबिलियत रखता है। वहीं उनके पास ऐसे मूव्स हैं जो बहुत दर्दनाक साबित होते आए हैं, जिनसे निपटना जॉन के लिए आसान नहीं होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।