4 WWE Superstars जो आपको एक ही पंच में नॉकआउट कर सकते हैं

wwe superstars with best knockout power
WWE सुपरस्टार्स जिनके पास जबरदस्त नॉकआउट पावर है

WWE: WWE समेत दुनिया के सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस द्वारा आयोजित किए जाने वाले इवेंट्स स्क्रिपटेड होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रिंग में परफॉर्म किए जाने वाले मूव्स दर्दनाक नहीं होते होंगे। इस इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए किसी को केवल रिंग में ही नहीं बल्कि प्रोमो देने के अलावा एक्टिंग में भी अच्छा होना चाहिए।

मगर यहां ऐसे रेसलर्स भी काम कर चुके हैं, जो असली में कॉम्बैट स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आता है। उनमें से कोई बॉक्सर रहा है तो कोई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो आपको एक पंच में नॉकआउट कर सकते हैं।

#)WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन को फैंस चाहे उनके हील किरदार के लिए ज्यादा पसंद ना करते हों, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि वो मौजूदा रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। उनकी शानदार स्किल्स का श्रेय उनके बॉक्सिंग बैकग्राउंड को जाता है।

कॉर्बिन अपने एमेच्योर करियर में रीज़नल लेवल पर 2 बार गोल्डन-ग्लव्स बॉक्सिंग चैंपियन बने थे। इसके अलावा भी वो कई बड़े टूर्नामेंट्स में फाइट कर बॉक्सिंग का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। वो WWE में अपने मैचों में दमदार पंच लगाते हुए नजर आते हैं और उनकी खतरनाक बॉक्सिंग स्किल्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो एक ही पंच में आपको धराशाई कर सकते हैं।

#)लोगन पॉल

लोगन पॉल दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर्स में से एक हैं और दुनिया भर में उनके फैंस मौजूद हैं। इसलिए जब उन्होंने कॉम्बैट स्पोर्ट्स में कदम रखा तो काफी लोग उन्हें फाइट करते देखने को उत्साहित थे। वो पूर्व बॉक्सर रहे हैं, शायद इसी वजह से उन्हें WWE के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में आसानी हुई है।

उनकी 2021 में महान बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर के साथ फाइट को खूब पसंद किया गया था, जिसने जबरदस्त रेवेन्यू जनरेट किया था। वहीं WWE के एक हालिया सैगमेंट में उन्होंने रोमन रेंस के कज़िन ब्रदर, जे उसो को एक पंच लगाकर नॉकआउट कर दिया था।

#)मैट रिडल

मैट रिडल को इस समय WWE में बड़ा पुश मिल रहा है और सभव संभव है कि अगले 1-2 सालों में वो कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं। उन्होंने 2014 में प्रो रेसलिंग में कदम रखा था, लेकिन वो उससे पहले एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हुआ करते थे।

वो UFC के अलावा Bellator समेत कई अन्य टॉप MMA प्रमोशंस के लिए फाइट कर चुके हैं। हालांकि द ऑरिजिनल ब्रो, रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन एक फाइटर तभी अच्छा मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बन पाता है जब उसे कई खेलों में महारत हासिल हो। रिडल ने अपने करियर में ना केवल सबमिशन से मैच जीते बल्कि अपने विरोधियों को नॉकआउट करते हुए भी विजय प्राप्त की थी।

#)ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE में कई प्रतिद्वंदियों को धराशाई कर चुके हैं
ब्रॉक लैसनर WWE में कई प्रतिद्वंदियों को धराशाई कर चुके हैं

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और यहां आने के कुछ ही महीनों के अंदर वो वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके थे। उन्होंने ज्यादा सफलता पाने की तलाश में 2004 में विंस मैकमैहन के प्रमोशन को छोड़ने का फैसला लिया और आगे चलकर MMA में खूब सफलता हासिल की।

मैट रिडल की तरह ब्रॉक लैसनर भी रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन वो कई अन्य प्रो रेसलर्स को लहूलुहान कर दिखा चुके हैं कि उनके हाथों में जबरदस्त पावर है, जो एक ही क्षण में किसी व्यक्ति को पस्त कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications