4 WWE Superstars जो Roman Reigns को असली में पीट-पीटकर लहूलुहान कर सकते हैं

wwe superstars who can beat roman reigns
सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को पीटकर लहूलुहान कर सकते हैं

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले एक दशक से भी ज्यादा काम कर रहे हैं और उनके मेन रोस्टर डेब्यू को जल्द ही 10 साल पूरे होने वाले हैं। उनके इस शानदार सफर की शुरुआत द शील्ड के मेंबर के रूप में हुई और आगे चलकर वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे। वो अपने करियर में कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं और अब एक हील सुपरस्टार के रूप में अपनी लिगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।

Ad

रोमन काफी तगड़े रेसलर हैं और अपने करियर में कई अच्छे मैच लड़ चुके हैं, लेकिन इन-रिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी में उनसे बेहतर कई रेसलर्स काम कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो असली में रोमन रेंस को पीट-पीटकर लहूलुहान कर सकते हैं।

#)WWE सुपरस्टार मैट रिडल

youtube-cover
Ad

मैट रिडल ने साल 2014 में प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कुछ साल एक इंडिपेंडेंट रेसलर के तौर पर गुजारे और आखिरकार 2018 में WWE को जॉइन किया। मगर इस सबसे पहले वो एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हुआ करते थे, जहां उन्होंने 8-3 का रिकॉर्ड भी कायम किया।

इस बात से शायद आप वाकिफ ना हों कि रिडल रेसलिंग के खेल में चैंपियन रहे हैं और उनकी अधिकांश MMA फाइट्स अंतिम राउंड तक चली थीं, जो बताता है कि उनका स्टैमिना कितना शानदार है। वहीं कुछ महीनों पहले SmackDown में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्होंने ट्राइबल चीफ के लिए जीत पाना मुश्किल कर दिया था। ये सब बातें दर्शाती हैं कि रिडल असली में रेंस को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर सकते हैं।

#)ओमोस

Ad

ओमोस को एक समय पर एजे स्टाइल्स के टैग टीम पार्टनर के रूप में काफी फेम मिल रहा था, लेकिन सिंगल्स कम्पटीशन में वापसी के बाद वो संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। मगर ओमोस अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं और इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि समय के साथ वो कंपनी के सबसे खतरनाक जायंट सुपरस्टार बनकर उभर सकते हैं।

ओमोस 7 फुट से भी अधिक लंबे हैं और आमतौर पर इतने लंबे सुपरस्टार्स की इन-रिंग मूवमेंट काफी धीमी होती है, लेकिन ओमोस ने इन धारणाओं को काफी हद तक गलत साबित किया है। रोमन रेंस और ओमोस की लंबाई में पूरा 1 फुट का फर्क है और ताकत के मामले में भी ओमोस, ट्राइबल चीफ पर भारी पड़ेंगे।

#)बॉबी लैश्ले

youtube-cover
Ad

बॉबी लैश्ले इस समय WWE में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं और इस समय अपने करियर के चरम पर हैं। लैश्ले ने 2008 में कंपनी छोड़ने के बाद MMA में हाथ आजमाए और वहां भी उन्हें सफलता मिली। वो मिलिट्री में रहे हैं, रीज़नल लेवल पर पूर्व रेसलिंग चैंपियन रहे हैं, इसलिए उनकी जबरदस्त फिटनेस कोई चौंकाने वाली बात नहीं।

अब लैश्ले 46 की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन अभी भी रोस्टर के सबसे फिट रेसलर्स में से एक बने हुए हैं। चूंकि रोमन रेंस किसी कॉम्बैट स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से नहीं आते, इसलिए लैश्ले का कॉम्बैट खेलों में वही अनुभव रेंस पर भारी पड़ सकता है।

#)ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर को इस जनरेशन का 'अल्फा मेल' होने की संज्ञा दी जाती है, जो अपने आक्रामक रेसलिंग स्टाइल की मदद से दिग्गजों को पीट-पीटकर अधमरा करते आए हैं। वो द अंडरटेकर, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को लहूलुहान कर चुके हैं।

जब WrestleMania 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पहली बार आमने-सामने आए, तब द बीस्ट ने उस मैच को डोमिनेट किया हुआ था, दूसरी ओर रेंस रिंग पोस्ट और स्टील स्टेप्स के जरिए लैसनर को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे थे। इन-रिंग मूवमेंट की बात की जाए तो रेंस और लैसनर में बहुत अंतर है, वहीं पूर्व UFC वर्ल्ड चैंपियन का MMA का अनुभव बताता है कि उन्हें रोमन रेंस ही नहीं बल्कि किसी भी सुपरस्टार को लहूलुहान करने से कोई परहेज नहीं है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications