4 WWE Superstars जो Royal Rumble 2023 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

superstars may return royal rumble 2023
कई दिग्गज सुपरस्टार्स Royal Rumble 2023 में वापसी कर सकते हैं

Royal Rumble: WWE अपने 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट सीजन की शुरुआत रॉयल रंबल (Royal Rumble) के धमाकेदार एक्शन के साथ करने जा रही है। इस इवेंट को आमतौर पर रंबल मैच दिलचस्प बना रहे होते हैं, जिनमें हर बार कई सुपरस्टार्स सरप्राइज़ एंट्री लेकर पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड को चौंकाते रहे हैं।

2023 में भी Royal Rumble में कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो Royal Rumble 2023 में धमाकेदार वापसी कर सबको चौंका सकते हैं।

#)WWE दिग्गज द रॉक ले सकते हैं Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली एंट्री

Will The Rock be Entrant #30 in the 2023 Men's Royal Rumble match? https://t.co/bYhiXlmi6L

WrestleMania 39 लॉस एंजेलिस में होने वाला है, इसलिए पिछले एक साल से उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में आखिरकार फैंस को रोमन रेंस vs द रॉक मैच देखने को मिल सकता है। कुछ समय पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रॉक 2023 मेंस रंबल मैच को जीत सकते हैं, जिससे उनके WrestleMania इवेंट में रोमन के साथ मैच को बुक किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि कोडी रोड्स को भी ट्राइबल चीफ के संभावित WrestleMania अपोनेंट्स में से एक माना जा रहा था और उम्मीद की जा रही थी कि कोडी की वापसी एक सरप्राइज़िंग एलीमेंट होगी। मगर उनकी वापसी की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है, ऐसी स्थिति में बड़ा सवाल ये कि अगर कोडी, Royal Rumble 2023 का सबसे बड़ा सरप्राइज़ नहीं होंगे तो क्या रॉक वापसी कर इस इवेंट को यादगार बनाने वाले हैं।

#)जैक राइडर

Todays news:It looks almost confirmed the Matt Cardona will make a surprise appearance in the 2023 Men's Royal Rumble match as his WWE Character Zack RyderCardona is currently signed to Impact Wrestling and also makes appearances for GCW and the NWA.#wwe #wwe2k22 #AEW #RAW https://t.co/hkeVgtuUIk

WWE में पिछले कुछ महीनों में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स की वापसी करवाई गई है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे एक और बड़ा नाम इस लिस्ट से जुड़ने वाला है। आपको बता दें कि जैक रायडर को साल 2020 में रिलीज़ कर दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट पर बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अब जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर ली है और हाल ही में उन्होंने अपनी वापसी की अफवाहों को लेकर मज़ाक भी किया था। Royal Rumble को बड़े सरप्राइज़ ही यादगार बनाते हैं और संभव है कि रायडर की वापसी भी अगले प्रीमियम लाइव इवेंट को धमाकेदार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

#)ऐज

Edge vs. Demon Bálor inside the HELL IN A CELL is planned for the Royal Rumble 2023 event!!!#Edge #WWE #DemonBalor #RoyalRumble2023 #WWERumble #WrestlingNews https://t.co/ANkhwl55SS

ऐज को पिछले कुछ समय में इस तरह काम करते देखा गया है कि वो एक स्टोरीलाइन के समाप्त होने के बाद ब्रेक पर चले जाते हैं। उन्हें आखिरी बार Extreme Rules 2022 में फिन बैलर के खिलाफ आई क्विट मैच लड़ते देखा गया था, जिसमें रिया रिप्ली को अपनी पत्नी, बैथ फ़ीनिक्स पर अटैक करते देख उन्होंने हार स्वीकार कर ली थी।

रेटेड-आर सुपरस्टार को ब्रेक पर गए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक बदला लेने के कोई संकेत नहीं दिए हैं। ऐज की वापसी करवा कर उनकी द जजमेंट डे से दुश्मनी को जारी रखा जा सकता है, वहीं Extreme Rules के एंगल को ध्यान में रखते हुए बैथ फ़ीनिक्स को भी विमेंस रंबल मैच में लाया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

#)ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar is set to appear at the Royal Rumble i'm told.

Royal Rumble 2023 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि यहां कई दिग्गज रेसलर्स वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं। आपको याद दिला दें कि ब्रॉक लैसनर पिछले साल मेंस रंबल मैच के विजेता बने थे, जिसके लिए उनकी एंट्री को आखिरी समय तक छुपा कर रखा गया था।

Xero News ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा था कि द बीस्ट इस साल भी Royal Rumble में नज़र आएंगे। ये भी कहा जा रहा है कि वो अगले हफ्ते Raw के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे स्पेशल एपिसोड में भी अपीयरेंस दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment