WWE: WWE की बात करें या दुनिया के किसी अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन की, वहां स्टोरीलाइंस को इस तरीके से तैयार किया जाता है जिससे फैंस का ज्यादा मनोरंजन किया जा सके। इसलिए यहां कई बार 2 सुपरस्टार्स के रिलेशनशिप का एंगल भी शुरू किया जाता है, जिनमें कई बार बड़े धोखे देखने को मिल चुके हैं।मगर ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जो स्टोरीलाइंस में नहीं बल्कि रियल लाइफ में अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ धोखेबाजी कर चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को धोखा दिया।#)WWE सुपरस्टार ब्रे वायटThe Shahab@TheShahab4Bray Wyatt’s Wife Files for Divorce & He’s Rumored of Dating Jojo Offerman!In 2012, Rotunda married Samantha. They have two daughters together. In 2017, she asked for a divorce#braywyatt #divroce #samantha #latestupdatestheshahab.com/blog/2022/10/2…Bray Wyatt’s Wife Files for Divorce & He’s Rumored of Dating Jojo Offerman!In 2012, Rotunda married Samantha. They have two daughters together. In 2017, she asked for a divorce#braywyatt #divroce #samantha #latestupdatestheshahab.com/blog/2022/10/2… https://t.co/Pm7cr4S0mjब्रे वायट ने साल 2012 में समांथा नाम की महिला से शादी की थी और इस रिश्ते से उनकी 2 बेटियां भी हैं। उनका रिलेशन करीब 5 सालों तक चला और 2017 में वायट विवादों में घिरे रहे क्योंकि उनकी पत्नी ने उनपर चीटिंग करने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्ज़ी दाखिल की थी।उस समय कहा जा रहा था कि वो WWE में रिंग अनाउंसर रहीं जोजो ऑफरमैन को डेट कर रहे थे और आगे चलकर इन खबरों की पुष्टि भी हुई। समांथा ये यहां तक कि वायट को एक मतलबी व्यक्ति भी कहा था। खैर वायट और जोजो अब साथ हैं और मई 2020 में उन्हें इस रिश्ते से एक बेटी हुई थी।#)ऐजऐज ने शादीशुदा रहते लीटा को डेट करना शुरू किया थाWWE इतिहास के सबसे बहुचर्चित रिलेशनशिप एंगल्स में से एक में ऐज, लीटा और मैट हार्डी शामिल रहे। आपको याद दिला दें कि इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच एक समय पर लव-ट्रायंगल स्टोरीलाइन शुरू की गई थी, लेकिन आप शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि उनके बीच रियल लाइव में लव-ट्रायंगल जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी।मगर इस सबसे पहले ऐज की पहली शादी साल 2001 में एलेना मोर्ली नाम की महिला से हुई थी, लेकिन 2004 के समय वो साथी प्रो रेसलर लीटा को डेट करने लगे थे। हालांकि उस समय रेटेड-आर सुपरस्टार के लीटा के साथ रिलेशन को स्टोरीलाइन कहा गया, लेकिन सच्चाई यही है कि उन्होंने शादीशुदा होते हुए पूर्व डीवाज़ चैंपियन को डेट करना शुरू कर दिया था।#)कोरी ग्रेव्सDNS Team #timbeta@dnsteamrj"WWE star Carmella says she didn't break up Corey Graves' marriage to Amy Polinsky" via FOX NEWS #timbeta #betaajudabeta #timbetalab"WWE star Carmella says she didn't break up Corey Graves' marriage to Amy Polinsky" via FOX NEWS #timbeta #betaajudabeta #timbetalabकोरी ग्रेव्स पूर्व प्रो रेसलर हैं, लेकिन चोट के कारण साल 2014 में अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कह दिया था और उसके बाद एक कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाई है। उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने 2009 में एमी पोलिंस्की से शादी की थी।साल 2019 में एमी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने शक जताया था कि कोरी फीमेल WWE सुपरस्टार कार्मेला को डेट कर रहे हैं। एमी ने कुछ समय बाद ही उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और इस बीच खबर आई कि कोरी ग्रेव्स और एमी पोलिंस्की अलग हो चुके हैं।#)सैथ रॉलिंसKOBE@_jocksbenjReport: Some nude pictures viral in social media including Seth Rollins and NXT Divas Zarah @wwe @wwerollinsReport: Some nude pictures viral in social media including Seth Rollins and NXT Divas Zarah @wwe @wwerollinsसैथ रॉलिंस और ज़ाराह श्राइबर का रिलेशन साल 2015 के समय सुर्खियों में बना हुआ था क्योंकि पहले ज़ाराह और कुछ समय बाद रॉलिंस की एडल्ट तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की गई थीं। उस समय दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस तरह की घटना रॉलिंस के करियर को खत्म कर सकती थी, लेकिन WWE ने कुछ समय बाद ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने का फैसला लिया था।एडल्ट तसवीरों के इंटरनेट पर आने के बाद रॉलिंस ने ज़ाराह को धोखा देकर उनके साथ अपने रिलेशन को खत्म कर दिया था। उसके बाद भी कुछ समय तक ज़ाराह ने रॉलिंस को अपमानित करने के लिए पोस्ट करने जारी रखे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।