WWE: इस वक्त कई बड़े WWE सुपरस्टार्स लंबे समय से किसी-न-किसी वजह से ब्रेक पर हैं। बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) काफी नजदीक आ चुका है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले हफ्तों में कई सुपरस्टार्स टेलीविजन पर वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनकी Royal Rumble 2023 में वापसी देखने को मिल सकती है।कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें दूसरे स्टार्स की वजह से ब्रेक पर जाना पड़ा और वो इस चीज़ का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स का WWE में वापसी के बाद खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि वापसी के बाद बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेWrestlingWorldCC@WrestlingWCCSomething is cooking up between Bobby Lashley and MVP 120898Something is cooking up between Bobby Lashley and MVP 👀 https://t.co/w7NFmlmxOaWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को एडम पीयर्स द्वारा फायर किया जा चुका है। हालांकि, संकेत दिए जा चुके हैं कि लैश्ले की जल्द ही कंपनी में वापसी देखने को मिल सकती है। बॉबी लैश्ले फायर किए जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और यही कारण है कि वापसी के बाद उनका खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है।संभव है कि बॉबी लैश्ले वापसी के बाद सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी जैसे सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए अपना गुस्सा निकाल सकते हैं। संभावना यह भी है कि वो उन्हें फायर करने के लिए एडम पीयर्स को सबक सिखा सकते हैं। इसके अलावा बॉबी लैश्ले वापसी के बाद MVP के साथ मिलकर हर्ट बिजनेस का रीयूनियन करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार ऐजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Yay or Nay?#WWE #Edge #FinnBalor3158241Yay or Nay?#WWE #Edge #FinnBalor https://t.co/t4oeIJuNNVऐज आखिरी बार WWE Extreme Rules 2022 में दिखाई दिए थे। इस इवेंट में जजमेंट डे मेंबर रिया रिप्ली ने ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स पर खतरनाक हमला कर दिया था। यह बात तो पक्की है कि ऐज अपनी वाइफ पर हुए हमले का जजमेंट डे से जरूर बदला लेना चाहेंगे।यही कारण है कि वापसी के बाद ऐज का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है और वापसी के बाद वो जजमेंट डे मेंबर्स पर हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं। संभव है कि ऐज के साथ बेथ फीनिक्स की भी WWE में वापसी देखने को मिल सकती है और वापसी के बाद वो रिया रिप्ली पर हमला करके उन्हें सबक सिखा सकती हैं।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWrestlingWorldCC@WrestlingWCCIt’s been 323 days since Brock Lesnar and Paul Heyman walked out together Do you miss this duo?1781114It’s been 323 days since Brock Lesnar and Paul Heyman walked out together Do you miss this duo? https://t.co/U0cyfFqil1WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की जब भी टेलीविजन पर वापसी होती है तो वो काफी तबाही मचाते हुए दिखाई देते हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने Crown Jewel 2022 में बॉबी लैश्ले को हराया था। इस मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने बीस्ट पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था।इसके बाद से ही ब्रॉक लैसनर टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और Royal Rumble 2023 के बिल्ड-अप के दौरान उनकी टेलीविजन पर वापसी करने की संभावना है। यह बात तो पक्की है कि ब्रॉक लैसनर उनपर हुए हमले का बॉबी लैश्ले से बदला लेना चाहेंगे और यही कारण है कि लैसनर वापसी के बाद लैश्ले पर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।1- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On this day, 9 years ago, #WWE Champion Randy Orton faced World Heavyweight Champion #JohnCena in a Tables, Ladders, and Chairs match to unify both titles at the #TLC PPV in which #RandyOrton came out victorious and was the new WWE World Heavyweight Champion.32162On this day, 9 years ago, #WWE Champion Randy Orton faced World Heavyweight Champion #JohnCena in a Tables, Ladders, and Chairs match to unify both titles at the #TLC PPV in which #RandyOrton came out victorious and was the new WWE World Heavyweight Champion. https://t.co/sy633TekZkWWE SmackDown के एक एपिसोड में टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच के बाद रैंडी ऑर्टन पर द ब्लडलाइन द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। रैंडी ऑर्टन इस हमले में बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उन्हें टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए 6 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है।यह चीज़ दर्शाती है कि रैंडी ऑर्टन की चोट कितनी गंभीर है और यह बात तो पक्की है कि वो द ब्लडलाइन द्वारा उनपर हुए हमले को भूले नहीं होंगे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन अपना बदला लेने के लिए वापसी के बाद द ब्लडलाइन पर जोरदार हमला कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।