4 WWE Superstars जो Brock Lesnar के मेंस Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने पर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं 

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और गुंथर
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और गुंथर

Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में सिंगल्स मैच में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना करने की अफवाह है। बता दें, Royal Rumble 2022 में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में हार के बाद ब्रॉक लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेते हुए जीत हासिल की थी।

यही कारण है कि संभव है कि बीस्ट इंकार्नेट इस साल भी मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर को लगातार दूसरी बार शायद ही यह मैच जीतने के लिए बुक किया जाएगा और मैच में शामिल कोई सुपरस्टार उन्हें एलिमिनेट कर सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर के मेंस Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने पर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन मेंस Royal Rumble 2023 मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं

Kurt Angle compares Braun Strowman to Brock Lesnar https://t.co/MV7IVPerhi

ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके खिलाफ मैच लड़कर ब्रॉन स्ट्रोमैन के मॉन्स्टर छवि को काफी नुकसान पहुंचा था। बता दें, ब्रॉक लैसनर 4 मैचों में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा चुके हैं। वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में अभी तक एक बार भी बीस्ट को हरा नहीं पाए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन जरूर इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे।

संभव है कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा मेंस Royal Rumble 2023 मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने के लिए बुक करके उन्हें अपना बदला लेने का मौका दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक बार फिर दुश्मनी की शुरूआत हो जाएगी। संभव है कि इसके बाद WWE में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच देखने को मिल सकता है।

3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

"I would like the opportunity to face Brock Lesnar again in front of a live audience."- Drew McIntyre https://t.co/mQk520wozx

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें ब्रॉक लैसनर पर बढ़त हासिल है। याद दिला दें, ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप जीती थी। इससे पहले ड्रू मैकइंटायर मेंस Royal Rumble 2020 मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं।

संभव है कि मेंस Royal Rumble 2023 मैच में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हो सकता है। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर इस बार भी लैसनर को मैच से एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस चीज़ के जरिए WWE में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर रीमैच की नींव पड़ सकती है।

2- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स

Is Cody Rhodes the favorite to win the Royal Rumble? https://t.co/nbxdLQmtzo

कोडी रोड्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके मेंस Royal Rumble 2023 मैच जीतने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यही नहीं, कोडी रोड्स को एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में भी देखा जा रहा है जो कि रोमन रेंस की बादशाहत खत्म कर सकते हैं। यही कारण है कि कोडी रोड्स को मेंस Royal Rumble मैच में बेहतरीन बुकिंग दी जा सकती है।

संभव यह भी है कि WWE कोडी रोड्स को ताकतवर दिखाने के लिए इस मैच में उन्हें ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने के लिए बुक कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह मेंस Royal Rumble 2023 मैच के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगा।

1- WWE आईसी चैंपियन गुंथर

WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs गुंथर ड्रीम मैच कराने की अफवाहें सामने आ रही हैं। संभव है कि इस ड्रीम मैच के फिउड की शुरूआत मेंस Royal Rumble 2023 में की जा सकती है और इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर का गुंथर से आमना-सामना कराया जा सकता है।इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल सकती है।

वहीं, अंत में गुंथर मैच से ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी सकते हैं। यह बात तो पक्की है कि ब्रॉक लैसनर को गुंथर के हाथों एलिमिनेट होना पसंद नहीं आएगा। इसके बाद ब्रॉक रोड टू WrestleMania 39 के दौरान गुंथर के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं और WWE शोज ऑफ शोज के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment