Elimination Chamber 2023: WWE इस वक्त अपने अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 के बिल्ड-अप में व्यस्त है। बता दें, इस साल Elimination Chamber का आयोजन 18 फरवरी (भारत में 19 फरवरी) को होना है। इस इवेंट के लिए अभी तक दो Elimination Chamber मैचों के अलावा एक टाइटल मैच का भी ऐलान कर दिया गया है।
बता दें, Elimination Chamber 2023 के बाद WrestleMania 39 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के बिल्ड-अप का रोमांच बढ़ाने के लिए WWE कई सुपरस्टार्स की वापसी करा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी Elimination Chamber 2023 के बाद वापसी कराई जा सकती है।
4- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा Elimination Chamber 2023 के बाद वापसी कर सकते हैं
शिंस्के नाकामुरा को WWE टीवी पर नज़र आए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। हाल ही में उनके पूर्व पार्टनर रिक बूग्स की Raw के जरिए वापसी देखने को मिली थी। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि शिंस्के नाकामुरा की वापसी भी ज्यादा दूर नहीं है और शायद कंपनी उनकी Elimination Chamber 2023 के बाद वापसी करा सकती है।
यह देखना रोचक होगा कि शिंस्के नाकामुरा वापसी के बाद रिक बूग्स के साथ एक बार फिर टीम बनाते हैं या फिर वो SmackDown के जरिए वापसी करके सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करेंगे। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि WWE शिंस्के नाकामुरा की वापसी के बाद उनके लिए WrestleMania फिउड की शुरूआत करती है या नहीं।
3- WWE सुपरस्टार रोंडा राउज़ी
रोंडा राउज़ी WWE में शार्लेट फ्लेयर के हाथों अपना SmackDown विमेंस टाइटल गंवाने के बाद से ही ऑन-स्क्रीन दिखाई नहीं दी हैं। बता दें, रोंडा राउज़ी Royal Rumble 2023 जैसे बड़े इवेंट का भी हिस्सा नहीं थीं। ऐसा लग रहा है कि रोंडा राउज़ी Elimination Chamber 2023 को भी मिस करने वाली हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो रोंडा राउज़ी इस इवेंट के बाद आखिरकार लंबे समय बाद WWE टीवी पर वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि रोंडा राउज़ी WWE में वापसी के बाद शेना बैज़लर के साथ मिलकर डैमेज कंट्रोल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरूआत कर सकती हैं। इसके बाद WrestleMania 39 में इन दोनों टीम्स के बीच मैच हो सकता है।
2- WWE सुपरस्टार मैट रिडल
WWE सुपरस्टार मैट रिडल आखिरी बार 5 दिसंबर को हुए Raw के एपिसोड में दिखाई दिए थे। रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान मैट रिडल पर सोलो सिकोआ द्वारा हमला किया गया था और उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एरीना से ले जाना पड़ा था। बता दें, मैट रिडल को वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड किया गया था।
हालांकि, यह सस्पेंशन कुछ ही हफ्तों का था और ऐसा लग रहा है कि उनका सस्पेंशन समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि मैट रिडल की Elimination Chamber 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद WWE टीवी पर वापसी कराई जा सकती है। यह देखना रोचक होगा कि मैट रिडल वापसी के बाद सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी जारी रखते हैं या फिर वो किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करेंगे।
1- WWE सुपरस्टार जॉन सीना
जॉन सीना ने 30 दिसंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस & सैमी ज़ेन को टैग टीम मैच में हराया था। इसके बाद जॉन सीना एक बार फिर ब्रेक पर चले गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना का WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच होना है।
यही कारण है कि जॉन सीना Elimination Chamber 2023 के बाद वापसी करते हुए ऑस्टिन थ्योरी के साथ मैच सेटअप कर सकते हैं। संभव है कि जॉन सीना बिजी शेड्यूल होने की वजह से मैच सेटअप करने के बाद एक बार फिर WWE टीवी से गायब हो सकते हैं। इसके बाद वो WrestleMania 39 के बिल्ड-अप के दौरान आखिरी कुछ हफ्तों में WWE टीवी पर नज़र आकर ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ अपने मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।