Royal Rumble 2023: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) काफी नजदीक आ चुका है और इस इवेंट के आयोजन में लगभग एक महीना समय रह गया है। बता दें, इस इवेंट का आयोजन 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होने जा रहा है। देखा जाए तो यह इवेंट सुपरस्टार्स की वापसी के लिए जाना जाता है।इस साल भी ऐसा लग रहा है कि कई बड़े WWE सुपरस्टार्स Royal Rumble इवेंट के जरिए टेलीविजन पर अपनी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनके इस बड़े इवेंट से पहले ही WWE में वापसी होने की संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Royal Rumble 2023 इवेंट से पहले टेलीविजन पर वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble 2023 से पहले वापसी कर सकते हैंDrew McIntyre@DMcIntyreWWE🏻 @Gunther_AUT #WWETroops4110268👋🏻 @Gunther_AUT #WWETroops https://t.co/jdsArujjR9WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को कुछ हफ्ते पहले शेमस के साथ मिलकर द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना था। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को हुई इंजरी की वजह से उन्हें इस मैच से हटा दिया गया था। इसके बाद से ही ड्रू मैकइंटायर टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं।ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर की इंजरी उतनी गंभीर नहीं है और इस बात की संभावना है कि वो Royal Rumble 2023 से पहले ही WWE टेलीविजन पर वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर WWE में वापसी के बाद किस सुपरस्टार के साथ फिउड की शुरूआत करते हैं।3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेWrestlingWorldCC@WrestlingWCCSomething is cooking up between Bobby Lashley and MVP 1823133Something is cooking up between Bobby Lashley and MVP 👀 https://t.co/w7NFmlmxOaपिछले हफ्ते WWE Raw में बॉबी लैश्ले को फायर कर दिया गया था। इसके बाद से ही कंपनी में उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़ा हो चुका है। हालांकि, इस हफ्ते Raw में एडम पीयर्स ने अपडेट देते हुए संकेत देने की कोशिश की थी कि लैश्ले जल्द ही वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले की Royal Rumble 2023 इवेंट से पहले ही WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले वापसी के बाद एक बार फिर यूएस चैंपियनशिप हासिल करने की कोशिश करते हैं या फिर वो किसी नए स्टोरीलाइन की शुरूआत करेंगे।2- WWE सुपरस्टार ऐजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Yay or Nay?#WWE #Edge #FinnBalor3170241Yay or Nay?#WWE #Edge #FinnBalor https://t.co/t4oeIJuNNVऐज को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए लंबा वक्त बीत चुका है और वो आखिरी बार Extreme Rules 2022 इवेंट में दिखाई दिए थे। रिपोर्ट्स की माने तो ऐज अपना अगला मैच Royal Rumble 2023 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा है तो उनकी इस इवेंट से पहले ही टेलीविजन पर वापसी कराई जा सकती है।रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WWE Royal Rumble 2023 में ऐज का डीमन फिन बैलर के खिलाफ Hell in a Cell मैच कराने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा है तो यह काफी शानदार खबर है और ऐज का Hell in a Cell मैच में डीमन फिन बैलर जैसे सुपरनैचुरल कैरेक्टर का सामना करना काफी शानदार साबित हो सकता है।1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWWE News Updates@WWENewsUpdates2Brock Lesnar.#BrockLesnar #WWE304Brock Lesnar.#BrockLesnar #WWE https://t.co/54WX8EbgGsWWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को Crown Jewel 2022 के बाद से ही टेलीविजन पर देखा नहीं गया है। इस इवेंट में बीस्ट ने बॉबी लैश्ले को हराया था और मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने उनपर जबरदस्त हमला कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी जारी रखी गई थी।अफवाह है कि Royal Rumble 2023 में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच तीसरा मैच देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर इस इवेंट से पहले ही टेलीविजन पर वापसी कर लेंगे। वापसी के बाद वो बॉबी लैश्ले पर हमला करते हुए उनके खिलाफ तीसरा मैच सेटअप कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।