WWE हर साल रेसलमेनिया (WrestleMania) वीकेंड या WrestleMania में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का आयोजन कराती है। बता दें, इस मैच को WWE हॉल ऑफ फेमर आंद्रे द जायंट (Andre the Giant) के सम्मान में कराया जाता है और इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को एक ट्रॉफी दी जाती है। इस मैच की शुरुआत साल 2014 में WrestleMania 30 में की गई थी और सिजेरो (Cesaro) ने इस मैच को जीता था।WWE WrestleMania@WrestleManiaCESARO is the #WM30Andre BATTLE ROYAL WINNER, with an EPIC BODY SLAM of @WWETheBigShow!! @WWECesaro6:00 AM · Apr 7, 2014284495CESARO is the #WM30Andre BATTLE ROYAL WINNER, with an EPIC BODY SLAM of @WWETheBigShow!! @WWECesaroपिछले साल इस मैच को WrestleMania से ठीक पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कराया गया था और इस मैच को वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियन जे उसो ने जीता था। इस साल भी आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का आयोजन देखने को मिल सकता है और यह देखना रोचक होगा कि इस साल यह मैच कौन जीतने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस साल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच विजेता बन सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस इस साल आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच विजेता बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार मैडकैप मॉस SmackDown में लंबे समय से हैप्पी कॉर्बिन के साथ टीम का हिस्सा हैं और पिछले कुछ महीनों से ये दोनों सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दिए हैं। इस फिउड के दौरान ड्रू मैकइंटायर कई मौकों पर मैडकैप मॉस को हरा चुके हैं और इससे मैडकैप मॉस के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। देखा जाए तो मैडकैप मॉस नियमित रूप से टेलीविजन पर नजर आ रहे हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने मॉस को लेकर बड़ा प्लान बना रखा है।यही कारण है कि इस साल मैडकैप मॉस को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतने के लिए बुक किया जा सकता है। अगर यह मैडकैप मॉस यह बड़ा मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें खोया हुआ मोमेंटम हासिल करने में मदद मिलेगी।