WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जहां अलग-अलग तरीकों से फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की जाती है। इस कंपनी के इवेंट्स दुनिया के 180 से भी ज्यादा देशों में प्रसारित होते हैं और प्रो रेसलिंग की बढ़ती लोकप्रियता ही है, जिसने कई देशों के रेसलर्स को दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में ला खड़ा किया।आपको बता दें कि WWE कई बार भारत का दौरा कर चुकी है और यहां की संस्कृति अधिकांश रेसलर्स को बहुत पसंद भी आई। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो बॉलीवुड के गानों पर डांस कर चुके हैं।#)WWE की चेयरवुमन स्टैफनी मैकमैहन का डांसWWE News Updates@WWENewsUpdates2Stephanie McMahon dancing on Bollywood song #WWE #WWENXT #WWEChamber #WWERaw #WWENetwork #RAW #SDLive #SmackDown #SmackDownLIVE #STEPHANIEMCMAHON #Dance #Bollywood #SONGS #RoyalRumble #RomanReigns #RomanEmpire #BeckyLynch #WrestleMania #WrestleMania355Stephanie McMahon dancing on Bollywood song 😘😘😘#WWE #WWENXT #WWEChamber #WWERaw #WWENetwork #RAW #SDLive #SmackDown #SmackDownLIVE #STEPHANIEMCMAHON #Dance #Bollywood #SONGS #RoyalRumble #RomanReigns #RomanEmpire #BeckyLynch #WrestleMania #WrestleMania35 https://t.co/75wapecMEcविंस मैकमैहन के WWE चेयरमैन पद से रिटायर होने के बाद उनकी बेटी, स्टैफनी मैकमैहन कंपनी की सह-अध्यक्ष बन गई हैं। वो समय-समय पर स्टोरीलाइंस और सैगमेंट्स में नजर आकर फैंस का मनोरंजन करती आई हैं। इसी तरह एक बार उन्हें बैकस्टेज द बॉलीवुड बॉयज़ के साथ डांस करते देखा गया था।बॉलीवुड बॉयज़ और स्टैफनी, 'इश्क़' नाम की फिल्म के 'हमको तुमसे प्यार है' गाने पर थिरकते नजर आए और उनका चुन्नी ओढ़ कर डांस करना इस मोमेंट को और भी अधिक खास बना रहा था।#)द न्यू डेद न्यू डे के भारत में कई सारे फैंस हैं और इस टीम के मेंबर्स खुद स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें भारत आना पसंद है। आपको याद दिला दें कि कोफी किंग्सटन, बिग ई और ज़ेवियर वुड्स साल 2017 में भारत आए थे और उस समय उन्होंने एक भारतीय डांस शो, Super Dancer Chapter-3 में अपीयरेंस दिया था।इसके अलावा भी वो एक शो में नजर आकर 'लव आज कल' फिल्म के 'आहू आहू' गाने पर डांस कर चुके हैं। वहीं द न्यू डे मेंबर्स को कई बार भारतीय पोशाक पहन कर भी खूब इंजॉय करते देखा जा चुका है।#)ब्रॉन स्ट्रोमैनSalmanKhanHolics.com@SalmanKhanHolic★Cool Chap…#SalmanKhan with #DianaPenty Sonakshi Sinha and Braun Strowman on #DusKaDum (August 2018)! tmblr.co/ZrXcGy2arR_3R#HappyPhirrBhagJayegi5821★Cool Chap…#SalmanKhan with #DianaPenty Sonakshi Sinha and Braun Strowman on #DusKaDum (August 2018)! tmblr.co/ZrXcGy2arR_3R#HappyPhirrBhagJayegi https://t.co/gaLzilcXHrब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी भारत में बिताए गए समय को खूब इंजॉय किया था। उन्होंने साल 2018 में सलमान खान के शो, '10 का दम' में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। उस शो में सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी भी मौजूद रहीं, जो अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' को प्रमोट करने आई थीं। स्ट्रोमैन ने कहा कि उन्हें भारत आकर बहुत अच्छा लगा और उसके बाद सोनाक्षी के साथ 'हैप्पी भाग जाएगी' फिल्म के 'स्वैग सहा नहीं जाए' गाने पर कुछ डांस मूव्स भी किए।#)शार्लेट फ्लेयरशार्लेट फ्लेयर पिछले कई सालों से WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी रही हैं और समय-समय पर भारत में बिताए गए समय को याद करती हैं और यहां के लोगों को त्योहारों पर भी शुभकामनाएं भेजती रहती हैं। द क्वीन को भारत से कितना प्यार है, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है।उन्हें एक बार WWE India की होस्ट गेलिन मेंडोंका के साथ भांगड़ा के गुर सीखते देखा गया था। वहीं एक बार बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन से उन्होंने मुकाबला-मुकाबला गाने के कुछ मूव्स सीखे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।