WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप साल 2016 में अस्तित्व में आई थी और तभी से कई सुपरस्टार्स इस टाइटल को जीत चुके हैं। वर्तमान समय में यह टाइटल रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास है और रोमन रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ विनर टेक्स ऑल मैच का हिस्सा हैं। बता दें, इस मैच के बाद WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक कर दिया जाएगा और मैच का विजेता इस टाइटल का हकदार बन जाएगा।भले ही, यूनिवर्सल टाइटल को अस्तित्व में आए हुए 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें यह टाइटल जीतने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं, रैंडी ऑर्टन जैसे कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए।4- WWE लैजेंड ऐज अपने करियर के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाएWWE@WWE.@EdgeRatedR is MANHANDLING the #UniversalChampion in the Night 2 main event of #WrestleMania, streaming now on @peacockTV! @HeymanHustle @WWERomanReigns pck.tv/3dHxP4U8:28 AM · Apr 12, 20211780408.@EdgeRatedR is MANHANDLING the #UniversalChampion in the Night 2 main event of #WrestleMania, streaming now on @peacockTV! @HeymanHustle @WWERomanReigns pck.tv/3dHxP4U https://t.co/Wt09Bse1aMWWE लैजेंड ऐज ने साल 2021 में हुए Royal Rumble मैच को जीतकर WrestleMania 37 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। अफवाह थी कि ऐज यह मैच जीतकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। हालांकि, ऐज इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के काफी करीब जरूर आ गए थे लेकिन द उसोज की वजह से वो यह टाइटल जीत नहीं पाए थे।WWE Universe@WWEUniverseHe gets an opportunity, he takes it.#MITB #UniversalTitle @EdgeRatedR8:15 AM · Jul 19, 20211398279He gets an opportunity, he takes it.#MITB #UniversalTitle @EdgeRatedR https://t.co/9aytpWJ6mmइसके बाद ऐज को Money in the Bank 2021 में भी रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, इस बार सैथ रॉलिंस के दखल की वजह से ऐज का यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। देखा जाए तो ऐज ने WWE में अपनी वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है लेकिन अभी तक वो कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं। बता दें, ऐज ने WrestleMania 38 के लिए ओपन चैलेंज दे दिया है और यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनके ओपन चैलेंज को स्वीकार करता है।