Create

4 दिग्गज WWE Superstars जो Royal Rumble 2023 मैच में 5 मिनट भी टिक नहीं पाए 

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ऐज
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और ऐज

Royal Rumble 2023: WWE के हालिया इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के अंत ने सभी को हैरान करके रख दिया। बता दें, सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने मेन इवेंट में हुए मैच का अंत होने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) पर स्टील चेयर से हमला करते हुए द ब्लडलाइन (The Bloodline) में अपने सफर का अंत कर दिया था। इसके अलावा इस इवेंट में मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था।

इन दोनों मैचों में जमकर बवाल देखने को मिला था और उम्मीद थी कि दिग्गज सुपरस्टार्स से इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। हालांकि, कुछ ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो कि Royal Rumble 2023 मैच में ज्यादा देर तक बने नहीं रह पाए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 दिग्गज सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble 2023 मैच में 5 मिनट भी टिक नहीं पाए।

4- WWE दिग्गज नटालिया विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाईं

Natalya and Piper Niven are back! LFG 🔥 #royalrumble https://t.co/2g3Fi4D60M

नटालिया की विमेंस Royal Rumble 2023 मैच के जरिए लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली। इस मैच में नटालिया ने 11वें नंबर पर एंट्री की थी। हालांकि, वो इस मैच के दौरान ज्यादा कुछ कर नहीं पाई थीं और बिना एलिमिनेशन किए मैच से एलिमिनेट हो गईं थी।

डैमेज कंट्रोल मेंबर्स बेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने मिलकर नटालिया को मैच से एलिमिनेट किया था। बता दें, नटालिया केवल 3 मिनट और 8 सेकेंड तक इस मैच का हिस्सा रह पाईं थी। देखा जाए तो यह उनके द्वारा Royal Rumble मैच में की गई काफी साधारण परफॉर्मेंस थी।

3- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स

SHE'S NOT LIKE MOST GIRLS ... AND SHE'S BACK!!!Nia Jax is entrant number 3️⃣0️⃣ in the Women's #RoyalRumble Match! https://t.co/9s5BKpvmhP

नाया जैक्स ने विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, नाया जैक्स ने इस मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की थी और उनके पास यह मैच जीतने का शानदार मौका था। हालांकि, नाया जैक्स इस मौके का फायदा नहीं उठा पाई और वो काफी जल्दी इस मैच से एलिमिनेट हो गईं थी।

नाया जैक्स के रिंग में आने के बाद वहां मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने उनपर हमला करते हुए उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया था। नाया जैक्स एलिमिनेट होने से पहले इस मैच में केवल 1 मिनट 57 सेकेंड तक परफॉर्म कर पाई थीं। देखा जाए तो नाया जैक्स की WWE में वापसी के बाद शुरूआत अच्छी नहीं हुई है।

2- WWE सुपरस्टार ऐज

Copeland’s are back. And angry https://t.co/rPIbjXJuAH

ऐज ने Royal Rumble 2023 मैच के जरिए WWE टीवी पर चौंकाने वाली वापसी की। बता दें, ऐज ने मेंस Royal Rumble मैच में 24वें नंबर पर एंट्री की थी और रिंग में आने के बाद जजमेंट डे मेंबर्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद ऐज ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को एलिमिनेट करके जीत का दावा पेश किया था।

हालांकि, मैच से बाहर होने के बाद फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद से ऐज को एलिमिनेट कर दिया था। इस मैच में ऐज केवल 1 मिनट 4 सेकेंड टिक पाए थे। बता दें, ऐज को एलिमिनेट करने के बाद भी जजमेंट डे ने उनपर हमला करना जारी रखा था। इसके बाद जब रिया रिप्ली इस झड़प में शामिल हुईं तो बेथ फीनिक्स ने वापसी करते हुए उनपर हमला कर दिया था।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2023 मैच में 12वें नंबर पर एंट्री करने के बाद रिंग में मौजूद सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया था। ऐसा लग रहा था कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में लंबे समय तक बने रहेंगे और Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

हालांकि, इसके बाद बॉबी लैश्ले की मैच में एंट्री देखने को मिली और लैश्ले ने कुछ ही समय बाद लैसनर को मैच से एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, ब्रॉक लैसनर इस मैच में केवल 2 मिनट 8 सेकेंड तक टिक पाए थे लेकिन इस दौरान वो 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment