Royal Rumble: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) धीरे-धीरे काफी नजदीक आता जा रहा है और इस इवेंट के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया है। इसके साथ ही Royal Rumble 2023 को लेकर रोमांच बढ़ चुका है। सभी यह जानना चाहते हैं कि इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में कौन-कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं।कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें Royal Rumble मैच से एलिमिनेट करना काफी मुश्किल होता है और ओमोस एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं। ऐसा लग रहा है कि 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस इस साल भी Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे और अकेले सुपरस्टार के लिए उन्हें एलिमिनेट करना काफी मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Royal Rumble मैच में ओमोस को अकेले एलिमिनेट करने की क्षमता रखते हैं।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble मैच में ओमोस को एलिमिनेट कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postओमोस पिछले साल Royal Rumble मैच का हिस्सा थे और कई सुपरस्टार्स को मिलकर उन्हें एलिमिनेट करना पड़ा था। यह चीज़ दर्शाती है कि ओमोस को एलिमिनेट करना कितना मुश्किल है। ड्रू मैकइंटायर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि ओमोस को अपने दम पर एलिमिनेट करने की क्षमता रखते हैं।ड्रू मैकइंटायर ना केवल काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं बल्कि उनके पास क्लेमोर किक जैसा शानदार मूव मौजूद है। यही कारण है कि अगर Royal Rumble मैच में ड्रू मैकइंटायर का ओमोस से सामना होता है तो मैकइंटायर क्लोमोर किक या क्लोथ्सलाइन जैसे मू्व्स का इस्तेमाल करके ओमोस को मैच से एलिमिनेट कर सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले Raw में ओमोस के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस फिउड के दौरान बॉबी लैश्ले ने ना केवल ओमोस को टक्कर दी थी बल्कि वो उन्हें हराने में भी कामयाब रहे थे। यही नहीं, ओमोस के खिलाफ मैच में बॉबी लैश्ले ने उन्हें सुपलेक्स भी दे दिया था।यह चीज़ दर्शाती है कि बॉबी लैश्ले को ओमोस की ताकत और उनके भीमकाय शरीर से ज्यादा परेशानी नहीं है। यही कारण है कि अगर Royal Rumble मैच में ओमोस और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना होता है तो संभव है कि लैश्ले इस मैच में ओमोस को एलिमिनेट करते हुए चौंका सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि साइज और ताकत के मामले में ओमोस के काफी करीब हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन Crown Jewel 2022 में ओमोस को हराते हुए भी दिखाई दिए थे। यही कारण है कि Royal Rumble मैच में आमना-सामना होने की स्थिति में स्ट्रोमैन के लिए अकेले ही ओमोस को एलिमिनेट करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।अगर ऐसा होता है तो इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दूसरे मैच की नींव पड़ सकती है। संभव है कि इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच WrestleMania 39 में एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है। यह मैच बुक होने पर ओमोस के पास ब्रॉन स्ट्रोमैन से पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा।1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaBrock Lesnar Called Out For Major Royal Rumble Matchwrestlelamia.co.uk/brock-lesnar-c…41717Brock Lesnar Called Out For Major Royal Rumble Matchwrestlelamia.co.uk/brock-lesnar-c… https://t.co/WZGCFB94tTWWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को इतिहास के सबसे ताकतवर और खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। ब्रॉक लैसनर अपने करियर के दौरान कई जायंट्स सुपरस्टार्स का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें Royal Rumble मैच में ओमोस का सामना करने पर शायद ही ज्यादा परेशानी आएगी और ब्रॉक लैसनर इस मैच में ओमोस का बुरा हाल करने के बाद उन्हें मैच से एलिमिनेट कर सकते हैं।बता दें, इस साल ब्रॉक लैसनर के Royal Rumble में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने की अफवाह है। यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि वो 2023 मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर साल 2022 में हुए मेंस Royal Rumble मैच के विजेता रह चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।