WWE में वर्तमान समय में रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए अभी तक तीन बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान किया जा चुका है और आने वाले समय में बाकी चैंपियनशिप मैचों को भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मैच कार्ड में शामिल किया जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania में कई सुपरस्टार्स नए चैंपियन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं।बता दें, वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद है जो ब्रेक से वापसी करने के बाद चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें कि WWE में वापसी किये हुए काफी वक्त बीत चुका है लेकिन वापसी के बाद अभी भी उन्हें पहला टाइटल जीतना बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि वापसी के बाद अभी तक कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं।4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर मेन रोस्टर में वापसी के बाद अभी तक कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार फिन बैलर ने पिछले साल NXT से मेन रोस्टर में वापसी की थी। बता दें, फिन बैलर की SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में वापसी हुई थी और वापसी के बाद बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फिउड शुरू किया था। इसके बाद बैलर को अपने नॉर्मल रूप और डीमन के रूप में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था लेकिन इन दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद फिन बैलर Raw में आ गए थे, हालांकि, इस ब्रांड में उन्हें काफी खराब बुकिंग दी गई। यही वजह है कि वापसी के बाद से ही फिन बैलर अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं। इस हफ्ते Raw में फिन बैलर के पास चैंपियन बनने का जरूर मौका होगा। बता दें, इस हफ्ते Raw में फिन बैलर को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि फिन बैलर इस मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए यूएस चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।