Roman Reigns: साल 2022 लगभग खत्म होने वाला है और यह साल WWE के लिए काफी खास साबित हुआ है। इस साल WWE में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले और इसके साथ ही कई बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी होते हुए देखने को मिली। साल 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE में कद और भी बढ़ गया और इस साल वो अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन बने।यही नहीं, साल 2022 में रोमन रेंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोस्टर पर अपना दबदबा बनाया। इस दौरान कई सुपरस्टार्स को रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन से पंगा लेना भारी पड़ा और इस फैक्शन ने उन सुपरस्टार्स की हालत खराब कर दी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2022 में रोमन रेंस और उनके साथियों की वजह से चोटिल होकर ब्रेक पर जाना पड़ा।4- WWE सुपरस्टार रिक बूग्स View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ ने WrestleMania 38 में शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान रिक बूग्स ने जे और जिमी उसो को एक साथ अपने कंधे पर उठा लिया था। रिक बूग्स को ऐसा करना काफी भारी पड़ गया था।बता दें, रिक बूग्स ने जब द उसोज़ को कंधे पर उठा रखा था तो उनका घुटना बुरी तरह चोटिल हो गया था। इसके बाद से ही रिक बूग्स टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और उन्हें ब्रेक पर गए हुए कई महीने बीत चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि रिक बूग्स को कितनी गंभीर चोट लगी है और यह देखना रोचक होगा कि वो कब तक टेलीविजन पर वापसी कर पाते हैं।3- WWE सुपरस्टार मैट रिडल View this post on Instagram Instagram Post5 दिसंबर 2022 को हुए WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान द उसोज़ ने मैट रिडल & केविन ओवेंस को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया था। इस मैच के बाद सोलो सिकोआ ने मैट रिडल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। यही कारण है कि मैट रिडल को वहां से ले जाने के लिए मेडिकल टीम को आना पड़ा था।जल्द ही, मैट रिडल को स्ट्रेचर की मदद से वहां से ले जाया गया। इसके बाद से ही मैट रिडल WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो कब तक पूरी तरह फिट होकर अपनी वापसी कर पाते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि मैट रिडल खुद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए वापसी के बाद सोलो सिकोआ के साथ अपनी दुश्मनी जारी रख सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार लोगन पॉल को रोमन रेंस के खिलाफ मैच में चोट लगी थी View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार लोगन पॉल को Crown Jewel 2022 में अपने करियर के सबसे बड़े मैच में रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिला था। लोगन पॉल ने इस मैच में अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया था। हालांकि, लोगन पॉल को रोमन रेंस जैसे खतरनाक सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ना भारी पड़ गया।बता दें, इस मैच में रोमन रेंस ने लोगन पॉल पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। लोगन पॉल भी मैच में ट्राइबल चीफ पर दबदबा बनाने के लिए कई रिस्की मूव्स परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। इस वजह से लोगन पॉल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और मैच के बाद पता चला कि उन्हें MCL इंजरी हो गई है।1- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार्स द उसोज़ ने मई 2022 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच में रोमन रेंस की मदद से रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल की टीम को हराया था। इस मैच के बाद रोमन रेंस ने मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इस हमले में रैंडी ऑर्टन चोटिल हो गए थे।यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन इस मैच के बाद ब्रेक पर चले गए थे और कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। अभी भी रैंडी ऑर्टन पूरी तरह से अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए हैं और यह देखना रोचक होगा कि उन्हें वापसी करने में कितना वक्त लगने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।