4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उन मैचों में हार मिली, जिन्हें वो जीतना चाहते थे

superstars lost the matches which they wanted to win

#2 'द नेक्सस'

Ad

youtube-cover
Ad

2010 के उस सैगमेंट को भला कौन भूल सकता है, जब 'द नेक्सस' ने रॉ में आकर कहर बरपाया था। जॉन सीना की खूब धुनाई हुई और यहीं से शुरू हुआ एक नया सफर।

इस फ्यूड का सबसे बड़ा मैच समरस्लैम में हुआ जब द नेक्सस (डैरेन यंग, डेविड ओटुंगा, हीथ स्लेटर, जस्टिन गेब्रियल, माइकल टार्वर, स्किप शेफील्ड और वेड बैरेट) का सामना टीम WWE (ब्रेट हार्ट, क्रिस जैरिको, डेनियल ब्रायन, ऐज, जॉन सीना, जॉन मॉरिसन और आर-ट्रुथ) से 7-ऑन-7 एलिमिनेशन मैच में हुआ।

स्टोरीलाइन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि 'द नेक्सस' को इस मैच में जीत हासिल होने वाली है। मगर जॉन सीना के कारण ऐसा नहीं हो सका।

2017 में Inside The Ropes को दिए एक इंटरव्यू में वेड बैरेट ने कहा,

"अर्न एंडरसन हमारे पास आए और कहा कि तय यह हुआ है कि जॉन सीना को तुम्हारी टीम पर जीत मिलनी है। पहले तो हमें लगा कि वो मज़ाक कर रहे हैं, मगर कुछ समय बाद हमें एहसास हुआ कि असल में जॉन सीना जीतने वाले हैं।"

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications