WWE में साल 2016 में दूसरा ब्रांड स्पिलट हुआ था और उस समय कंपनी में कई बड़े बदलाव किए गए। उस समय यूनिवर्सल टाइटल का अनावरण भी किया गया, जो उस समय रॉ (Raw) ब्रांड का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन अब इसे स्मैकडाउन (SmackDown) में देखा जाता है।आज तक 8 सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को जीत चुके हैं और फिलहाल ये बेल्ट रोमन रेंस के पास है, जो पिछले 540 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं। कोई सुपरस्टार केवल एक बार इस बेल्ट को जीत पाया है तो किसी ने 2 या उससे भी ज्यादा बार इसे जीता हुआ है।इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता तो है, लेकिन उनका चैंपियनशिप सफर एक महीने तक भी नहीं चल पाया। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो एक महीने तक भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने पास नहीं रख पाए।#)WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्गMat Men Pro Wrestling 🅿️odcast 🎙@MatmenpodcastOn This day March 5th 2017 Bill Goldberg won the WWE Universal Championship. What was your reaction when this happened?#Goldberg #WWE #RAW #SDLive #UniversalChampionship #Fastlane8:44 AM · Mar 5, 20199324On This day March 5th 2017 Bill Goldberg won the WWE Universal Championship. What was your reaction when this happened?#Goldberg #WWE #RAW #SDLive #UniversalChampionship #Fastlane https://t.co/f4sU5Ddrr5गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी की थी और रिटर्न के बाद उनके सबसे पहले दुश्मन ब्रॉक लैसनर बने थे, मगर वापसी के बाद उनकी सबसे पहली चैंपियनशिप फ्यूड साल 2017 में शुरू हुई। Fastlane 2017 के समय यूनिवर्सल टाइटल केविन ओवेंस के पास हुआ करता था और इस इवेंट में उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना था।Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट का ये मैच इसलिए यादगार बना क्योंकि इसमें गोल्डबर्ग ने आधे मिनट से भी कम समय में ओवेंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लिया था। सोशल मीडिया पर अक्सर लोग कहते रहते हैं कि इस हार से ओवेंस आज तक उबर नहीं पाए हैं, यही वजह है कि वो आज तक कंपनी के इस टॉप टाइटल को दोबारा नहीं जीत पाए हैं।WrestlingShouldBeFun@WSBFunFOUR YEARS AGO TODAY...Goldberg wins the Universal Title at Fastlane 2017.Kevin Owens hasn't won any title since that calendar year!2:33 AM · Mar 6, 2021201FOUR YEARS AGO TODAY...Goldberg wins the Universal Title at Fastlane 2017.Kevin Owens hasn't won any title since that calendar year! https://t.co/R8592schL5गोल्डबर्ग नए चैंपियन बने और उसके बाद उनकी WrestleMania 33 के लिए ब्रॉक लैसनर से दुश्मनी शुरू हुई। आपको याद दिला दें कि Survivor Series 2016 में गोल्डबर्ग ने लैसनर को एकतरफा अंदाज में हराया था, लेकिन 2017 के WrestleMania में WWE हॉल ऑफ फेमर को हराकर द बीस्ट ने उस हार का बदला पूरा किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।