#)रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन 14 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं और इस प्रोमोशन में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में ट्रिपल एच की बराबरी पर खड़े हैं। इसके अलावा वो Royal Rumble विनर और मिस्टर Money in the Bank भी बन चुके हैं। शायद ही WWE में ऐसी कोई उपलब्धि बची हो, जो ऑर्टन ने अपने करियर में हासिल ना की हो।
ऑर्टन की उपलब्धियों को देख कोई भी व्यक्ति यही कहेगा कि उन्हें हासिल करने के लिए द वाइपर को बहुत लंबा समय लगा होगा। मगर ये बात आपको चौंका सकती है कि ऑर्टन की उम्र अभी केवल 41 साल है और अभी भी एक एक्टिव रेसलर हैं, जो दिखाता है कि उनका फिटनेस लेवल कितना जबरदस्त है और लंबे समय तक रेसलिंग से जुड़े रह सकते हैं।
Edited by Aakanksha