WWE आज दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और इसके Superstars को बेहद व्यस्त शेड्यूल से गुजरना होता है। साल में 300 दिनों से भी ज्यादा दिनों तक काम करने से काफी रेसलर्स ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी कमजोर महसूस करने लगते हैं।अक्सर कहा जाता है कि प्रो रेसलिंग के इवेंट्स स्क्रिपटेड होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रेसलर्स को मेहनत नहीं करनी पड़ती। इवेंट को लोगों के लिए दिलचस्प बनाने के लिए प्रो रेसलर्स बहुत कड़ी मेहनत करते हैं और दबाव की स्थिति से निपटने के लिए उनका फिट रहना बहुत जरूरी होता है।कई बार देखा गया है कि बेकार फिटनेस लेवल होने के चलते सुपरस्टार्स बार-बार चोटिल होते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जो अपने करियर में बहुत कम बार चोटिल हुए, जिसके चलते वो बढ़ती उम्र के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर पाए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो 50 की उम्र के बाद भी रेसलिंग जारी रख सकते हैं।#)WWE दिग्गज जॉन सीनाBADBUNNYTOUR🔜BDAY🔜COACHELLA🔜EDCLV@MandoIdgafWWE SummerSlam 2021Finally saw @JohnCena Perform9:01 AM · Aug 31, 202111WWE SummerSlam 2021Finally saw @JohnCena Perform https://t.co/p42zIeZZdKजॉन सीना ने साल 2002 में WWE टीवी पर अपना डेब्यू किया था और आगे चलकर उनका डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार आइकॉनिक बनने वाला था। शायद खुद जॉन ने भी नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर वो दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन के फेस सुपरस्टार और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनेंगे।अभी जॉन की उम्र 44 साल है और पिछले कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर नजर आते रहे हैं। इस बात से पूरा प्रो रेसलिंग जगत वाकिफ है कि जॉन रियल लाइफ में विंस मैकमैहन के कितने अच्छे दोस्त हैं, इसलिए द चैंप जरूरत पड़ने पर हमेशा इवेंट्स में अपीयरेंस देते रहे हैं।WrestlePurists@WrestlePurists“Vince McMahon to me is more than anyone could realize. He’s a close friend, a mentor, a father figure. He means a tremendous amount to me. I don’t know if I’ll ever be able to conceptualize how much I love him and how much he means to me.”- John Cena5:49 AM · May 24, 2021234“Vince McMahon to me is more than anyone could realize. He’s a close friend, a mentor, a father figure. He means a tremendous amount to me. I don’t know if I’ll ever be able to conceptualize how much I love him and how much he means to me.”- John Cena https://t.co/28rHpuy7hEजॉन हमेशा से अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते आए हैं और SummerSlam 2021 में उनके रोमन रेंस के साथ मैच को देख कर लगा ही नहीं कि उनकी उम्र जल्द ही 45 को पार करने वाली है। वहीं जॉन खुद भी कह चुके हैं कि वो तब तक रेसलिंग करते रहेंगे, जब तक फैंस उन्हें रिंग में उतरते देखना चाहते हैं।