WWE समेत दुनिया के सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस हीरो vs विलन स्टोरीलाइंस के सिद्धांत पर काम करते हैं। चूंकि प्रो रेसलिंग शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं, इसलिए सुपरस्टार्स (Superstars) को स्टोरीलाइंस के हिसाब से अपने कैरेक्टर को ढालना आना चाहिए और जो ऐसा कर पाता है, उसे सफलता मिलने की अधिक संभावना होती है।कुछ सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जो एक बेबीफेस यानी हीरो का किरदार अच्छे से निभा पाते हैं, वहीं कुछ को हील का किरदार निभाने में महारत होती है। WWE में ऐसे कई रेसलर्स रहे हैं, जिन्होंने अपना लगभग पूरा करियर एक ही किरदार में रहते गुजारा, इसलिए लोग उन्हें दूसरे कैरेक्टर में परफॉर्म करते देखने की बहुत कम उम्मीद करते हैं।मौजूदा समय में भी विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में ऐसे कई बड़े सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं जो विलन का किरदार बहुत अच्छे से निभाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो शायद कभी दोबारा बेबीफेस नहीं बन पाएंगे।#)WWE सुपरस्टार जिंदर महलWWE on BT Sport@btsportwweThe reactions of the crowd when @JinderMahal won the WWE Championship are a work of art #WWEBacklash4:29 AM · May 21, 202082899The reactions of the crowd when @JinderMahal won the WWE Championship are a work of art 😂😍#WWEBacklash https://t.co/Il8gQGotF2कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि जिंदर महल को WWE में काम करने का करीब एक दशक का अनुभव प्राप्त है। मगर ये बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस दौरान वो ज्यादा बड़ी उपलब्धियां अपने नाम नहीं कर पाए। हालांकि वो अपने करियर में एक बार WWE चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन एक वर्ल्ड चैंपियन से जॉबर रेसलर बनने तक का सफर बयां करता है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई अच्छे फ्यूचर प्लान नहीं हैं।Hard Nocks South@HardNocksSouthBack. Pose after a chest workout. @JinderMahal11:15 AM · Mar 22, 201936320Back. Pose after a chest workout. @JinderMahal https://t.co/lw2YKv08kXजिंदर महल कई सालों से WWE में भारत का चेहरा बने हुए हैं, लेकिन वो कभी बेबीफेस इसलिए नहीं बन पाएंगे क्योंकि आज तक उन्हें अमेरिकी ऑडियन्स से तालमेल बिठाने में संघर्ष करते देखा गया है। चूंकि WWE के अधिकतर शोज़ अमेरिका में आयोजित होते हैं, इसलिए महल को अपने करियर में कभी बेबीफेस बनना है तो सबसे पहले उन्हें अमेरिकी फैंस का दिल जीतना होगा अथवा वो अपने पूरे करियर में विलन की भूमिका निभाते रहेंगे।