Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इसके लिए अभी तक कई दिलचस्प मैचों की घोषणा की जा चुकी है और दोनों रंबल मैचों के लिए भी कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों में इस साल सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) जैसे नामी सुपरस्टार्स भाग लेते हुए दिखाई देंगे।
कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें इस समय बहुत शानदार लय हासिल है और उन्हें रंबल मैचों में जीत के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। मगर इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें Royal Rumble मैचों में जीत बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए।
#)लिव मॉर्गन को WWE Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए
लिव मॉर्गन, विमेंस रोस्टर की सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं और साल 2022 उनके लिए बहुत अच्छा गुजरा था। वो करीब 3 महीनों तक SmackDown विमेंस चैंपियन बनी रहीं, लेकिन साल का अंत आते-आते उनका मोमेंटम कहीं खो चुका था।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मॉर्गन का टाइटल रन ज्यादा खास नहीं रहा था, जो साबित करता है कि उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए अभी ज्यादा मेहनत की जरूरत है। इस समय उन्हें कुछ खास अच्छी लय हासिल नहीं है, इसलिए सबको चौंकाते हुए उन्हें रंबल मैच में जीत के लिए बुक करना कंपनी के प्रोडक्ट के लिए अच्छा नहीं होगा।
#)ऐज
ऐज ने 2020 Royal Rumble मैच में WWE में वापसी की थी और उससे अगले साल यानी 2021 में रंबल मैच को जीता था। आपको बता दें कि उन्हें पिछले कई महीनों से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है, लेकिन Royal Rumble 2023 में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है।
ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि ऐज अब रिटायरमेंट के बहुत करीब आ रहे हैं और उन्हें अच्छी यादों के साथ विदा करने के लिए उन्हें रंबल मैच में जीत के लिए बुक किया जाना अधिक चौंकाने वाली बात नहीं होगी। मगर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि मौजूदा स्टोरीलाइंस को देखते हुए उन्हें जीत के लिए बुक करना अच्छा फैसला नहीं होगा।
#)बेली
बेली इस समय WWE की टॉप फीमेल सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी दुश्मनी बैकी लिंच से चल रही है और इस दौरान उन्हें डैमेज कंट्रोल मेंबर्स, इयो स्काई और डकोटा काई का साथ मिलता आया है। उन्हें हील किरदार में बहुत जबरदस्त लय हासिल है, इसलिए WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में उन्हें मजबूत दिखाया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि पिछले कुछ समय में बेली को एक चैंपियनशिप कंटेंडर के रूप में नहीं दिखाया गया है। उन्हें नॉन-टाइटल स्टोरीलाइंस में बुक किया जाना कहीं ना कहीं संशय की स्थिति पैदा कर रहा है कि बेली को रंबल विजेता बनाना चाहिए या नहीं।
#)ब्रॉक लैसनर
Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में हमेशा बड़े सरप्राइज़ देखने को मिलते रहे हैं। कुछ ऐसा ही पिछले साल मेंस रंबल मैच में हुआ, जहां अंत तक ब्रॉक लैसनर की वापसी को छुपा कर रखा गया था। लैसनर ने 30वें स्थान पर एंट्री ली और रिंग में बवाल मचाते हुए जीत भी हासिल की थी।
द बीस्ट की वापसी को लेकर इस साल भी कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। लैसनर की स्टार पावर अच्छी है, जो हमेशा बिजनेस की दृष्टि से WWE को फायदा पहुंचाती आई है, लेकिन मौजूदा परिस्थिति इस ओर संकेत देती है कि लैसनर को कुछ समय के लिए चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस से दूर रखा जा सकता है, इसलिए उनका रंबल मैच में विजेता बनने का कोई अर्थ नज़र नहीं आता।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।