4 WWE Superstars जिन्हें Roman Reigns के पास दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप होने की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई किया था। इसके बाद से ही रोमन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। देखा जाए तो अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उनका रन काफी शानदार रहा है।

हालांकि, रोमन रेंस के दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप होल्ड करने के कुछ नुकसान भी हुए हैं। बता दें, इस वजह से कुछ डिजर्विंग सुपरस्टार्स को WWE में मेन इवेंट स्तर पर काम करने का मौका नहीं मिल पाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रोमन रेंस के पास दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप होने की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को Roman Reigns की वजह से नुकसान हुआ है

एजे स्टाइल्स एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो लगातार ही बेहतरीन परफॉर्म करते हुए आए हैं। हालांकि, उन्हें WWE में काफी समय से मेन इवेंट सीन में काम करने का मौका नहीं मिला है। इस वजह से एजे स्टाइल्स के टॉप सुपरस्टार के रूप में छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।

अगर रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाई नहीं किया होता तो संभवत: एजे स्टाइल्स को अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में काम करने का मौका मिल जाता। इससे एजे स्टाइल्स को काफी फायदा होता और संभव है कि वो एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब होते। बता दें, एजे स्टाइल्स को साल 2017 के बाद से ही WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है।

3- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस

WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस ने SmackDown में डेब्यू के बाद रोमन रेंस के साथ दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए थे। हालांकि, क्रॉस को अभी तक ट्राइबल चीफ के साथ फिउड शुरू करने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो रोमन रेंस के सामने प्रतिद्वंदियों की लंबी कतार है। यही कारण है कि कैरियन क्रॉस को रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने के लिए अभी काफी इंतजार करना होगा।

देखा जाए तो कैरियन क्रॉस को ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड खत्म होने के बाद कुछ खास करने का मौका नहीं मिला है। अगर एक वर्ल्ड चैंपियनशिप किसी दूसरे सुपरस्टार के पास मौजूद होती तो शायद अब तक क्रॉस को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया जा चुका होता। इस प्रकार, कैरियन क्रॉस का बेहतर इस्तेमाल हो पाता और उनके पास खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में स्थापित करने का मौका होता।

2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कि मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। हालांकि, रोमन रेंस के दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप होल्ड करने की वजह से वो वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पा रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जरूर मौका मिला था लेकिन मैकइंटायर यह मैच हार गए थे।

देखा जाए तो अगर रोमन रेंस केवल यूनिवर्सल चैंपियनशिप होल्ड कर रहे होते तो अब तक ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियन बनने का मौका मिल चुका होता। बता दें, मैकइंटायर को अभी तक फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन के रूप में परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें अभी WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस पिछले कुछ सालों से कंपनी के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई नए सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने का काम किया है। बता दें, साल 2022 सैथ रॉलिंस के लिए काफी यादगार साल साबित हुआ और इस पूरे साल उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली।

उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस का ईनाम देते हुए यूएस चैंपियन भी बनाया गया था। हालांकि, अगर रोमन रेंस दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप होल्ड नहीं कर रहे होते तो संभव है कि सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाने का फैसला किया जा सकता था। इस प्रकार सैथ रॉलिंस को लंबे समय बाद मेन इवेंट स्टार के रूप में काम करने का मौका मिलता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।