WWE सुपरस्टार्स पूरे साल बिना रुके, बिना थके कई मुकाबलों में शामिल होकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। कई बार उन्हें मुकाबलों के दौरान चोट का सामना करना पड़ता है लेकिन वह मुकाबला खत्म किए बिना रिंग से बाहर नहीं जाते हैं।
प्रोफेशनल रैसलिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। एक रैसलर को रिंग में लगी चोट कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का शायद किसी को भी अंदाजा नहीं होगा। कई बार इन चोटों ने सुपरस्टार्स के करियर तक खत्म कर दिए। ऐसे में आपको एक बात जान लेनी चाहिए कि प्रोफेशनल रैसलिंग करना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है।
साल 2018 खत्म होने की कगार है और पूरी दुनिया के साथ-साथ WWE सुपरस्टार्स भी नए साल और नए पीपीवी का इतंजार कर रहे हैं। खासतौर पर वह सुपरस्टार्स जो इस समय चोटिल हैं और वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस साल WWE में कई बड़े सुपरस्टार खतरनाक चोट का शिकार हुए। इन चोटों के कारण ये सुपरस्टार्स ना केवल कई बड़े पीपीवी से बाहर हो गए साथ ही लंबे समय के लिए रिंग से भी दूर हो गए।
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें साल 2018 में सबसे बुरी चोट का सामना करना पड़ा।
ट्रिपल एच
क्राउन ज्वेल पीपीवी में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का मुकाबला अंडरटेकर और केन से हुआ। यह मुकाबला इस पीपीवी के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक था लेकिन दुखद बात यह थी इस मुकाबले में ट्रिपल एच को छाती की मांसपेशियों में चोट का सामना करना पड़ा।
ट्रिपल एच की चोट के बाद इस बात की संभावना काफी कम है कि रैसलमेनिया 35 में उनके और बतिस्ता के बीच मुकाबला देखने को मिले। स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड के बाद से ट्रिपल एच और बतिस्ता के मुकाबले की अफवाहें चलनी शुरू हो गई थीं। हम उम्मीद करते हैं कि ट्रिपल एच जल्द ही ठीक होकर रिंग में वापसी करें।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सैमी जेन
कई सालों तक NXT का हिस्सा रह चुके सैमी जेन WWE के सबसे पसंदीदा बेबीफेस के रूप में जाने जाते हैं। साल 2017 के आखिर में जब सैमी जेन हील के रूप में बदल गए तो यह पूरे WWE यूनिवर्स के लिए काफी चौंकाने वाला पल था।
हालांकि इसके कुछ समय बाद ही उन्हें एक बुरी चोट का सामना करना पड़ा। सैमी जेन कंधों की चोट के कारण रिंग से बाहर गए। सैमी जेन की इस चोट ने बॉबी रूड के साथ चल रही उनकी दुश्मनी को रोक दिया जो कि खुद एक हील के रूप में बदल गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमी जेन अपनी चोट से काफी तेजी से उबर रहे हैं और उनके जल्द ही रिंग में वापसी करने की उम्मीद है। हालांकि उनके अगले होने वाले रॉयल रंबल से पहले वापसी करने की उम्मीद काफी कम है। लेकिन फैन होने के नाते हम यही उम्मीद करते हैं कि सैमी जेन जल्द ही चोट से उबर कर WWE रिंग में वापसी करें।
एलेक्सा ब्लिस
साल 2016 में मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद एलेक्सा विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार बन चुकी हैं। मेन रोस्टर पर इतने कम समय में उन्होंने जितनी सफलता हासिल की उतनी शायद किसी भी सुपरस्टार ने नहीं की होगी।
हालांकि पिछले कुछ महीनों से एलेक्सा ब्लिस मुकाबलों में नज़र नहीं आ रही हैं। आपको बता दें कि एलेक्सा ब्लिस पिछले एक महीने से कंकशन (सिर में लगी गंभीर चोट) से जूझ रही हैं और WWE उनकी चोट को हल्के में लेने के मूड में बिल्कुल नहीं है।
इस बीच WWE एलेक्सा ब्लिस के बैकअप के लिए प्लान बना रहा है ताकि वह चोट के कारण WWE से बाहर ना जाएं। अफवाहों के मुताबिक कंपनी बैरन कॉर्बिन की जगह एलेक्सा ब्लिस को रॉ के नए जनरल मैनेजर बनाने के रूप में विचार कर रहा है और इस बात की काफी संभावना है कि TLC पीपीवी के बाद हमें एलेक्सा ब्लिस रॉ की नई जनरल मैनेजर के रूप में नज़र आ सकती हैं।
बैकी लिंच
इस लिस्ट में बैकी लिंच से दुर्भाग्यशाली कोई भी सुपरस्टार नहीं है। बैकी लिंच ऐसे समय में चोट का शिकार हुईं हैं जब वह विमेंस डिवीजन में सबसे टॉप सुपरस्टार के रूप में नज़र आ रही थीं। समरस्लैम 2018 में हील के रूप में बदलने के बाद वह कंपनी की सबसे पॉपुलर सुपरस्टार बन गईं थीं।
हालांकि सर्वाइवर सीरीज से पहले हुए मंडे नाइट के रॉ के एपिसोड में उन्हें नाक में चोट का सामना करना पड़ा। इस चोट से बैकी लिंच ना केवल WWE के दूसरे सबसे बड़े पीवीवी सर्वाइवर सीरीज से बाहर हो गईं बल्कि अब वह कुछ समय के लिए रिंग एक्शन से भी बाहर हो गई हैं।
बैकी लिंच की गलत समय पर चोट के कारण कंपनी को सर्वाइवर सीरीज के लिए कई बड़े बदलाव करने पड़े। बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी के खिलाफ चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले में शामिल होने वाली थीं लेकिन चोट के कारण WWE को उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर को शामिल करना पड़ा।
एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि बैकी लिंच जल्द ही चोट से उबर कर रिंग में धमाकेदार वापसी करें।
लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार