4 WWE Superstars जिनका वजन लगता नहीं लेकिन एक आम इंसान से काफी ज्यादा है

wwe superstars weight
WWE सुपरस्टार्स जिनका वजन एक आम इंसान से ज्यादा है

WWE: WWE टीवी पर जब सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आते हैं तो उन्हें देख ऐसा लगता है जैसे उनका वजन और लंबाई किसी आम व्यक्ति जितनी होगी। मगर उन्हें अपनी आंखों के सामने देखने के बाद एहसास होता है कि वो कितने तगड़े और फिट होते हैं।

केवल WWE की बात करें तो यहां अधिकांश मौकों पर 6 फुट या उससे अधिक लंबे और अच्छी फ़िजिक वाले रेसलर्स को अधिक तवज्जो दी जाती रही है। मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे कई रेसलर्स काम कर रहे हैं जो ज्यादा ताकतवर दिखते नहीं हैं, लेकिन उनका वजन बहुत ज्यादा होता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिनका वजन एक आम इंसान से काफी ज्यादा है।

#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन - 113 किलो

रैंडी ऑर्टन पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और अब तक 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीत चुके हैं। वो आज भी किसी युवा रेसलर से कहीं अधिक फिट दिखाई देते हैं। वो लंबे हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि उनका वजन 110 किलो से भी अधिक होगा।

वो जब ड्रॉप किक लगाते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो एक क्रूज़रवेट रेसलर हों। उनका ऐसा करना एक चौंकाने वाला विषय इसलिए है क्योंकि एक करीब साढ़े 6 फुट और 113 किलो के व्यक्ति के लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होता है। मगर ऑर्टन ऐसा कर पाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने फिटनेस लेवल को हमेशा बरकरार रखा है।

#)डेमियन प्रीस्ट - 113 किलो

डेमियन प्रीस्ट को इस प्रमोशन में काम करते हुए कुछ ही साल हुए हैं। उन्हें पहले ऐज के साथी और उसके बाद द जजमेंट डे के मेंबर के रूप में फेम मिला। वो दिखने में लंबे और पतले हैं, लेकिन एक समय पर वो मोटापे की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अपनी फिटनेस पर काम कर उन्होंने खुद को बहुत फिट बनाया।

उनकी लंबाई साढ़े 6 फुट है और उनका वजन भी रैंडी ऑर्टन की भांति 113 किलो है। इतनी लंबाई के साथ किसी व्यक्ति का औसत वजन 100 या उससे 2-3 किलो ऊपर होता है, लेकिन प्रीस्ट का वजन असल में उससे काफी ज्यादा है।

#)ऐज - 109 किलो

ऐज का प्रो रेसलिंग में डेब्यू साल 1992 में हुआ था और अब वो बातें करीब 3 दशक पुरानी हो चली हैं। अपने लंबे करियर में वो कई बार वर्ल्ड चैंपियन बने, कई दिग्गजों को हराया और काफी संख्या में हैवीवेट दिखने वाले रेसलर्स को भी पस्त किया है।

ऐज अपने पूरे करियर के दौरान अन्य सुपरस्टार्स की तुलना में पतले ही दिखाई देते रहे हैं, लेकिन जब आप उनका वजन जानेंगे तो चौंक उठेंगे। उनका वजन 109 किलो है, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे उनका वजन 90 या 95 किलो के करीब होगा। एक 100 किलो से ज्यादा वजन का रेसलर जब लैडर के ऊपर चढ़कर हाई-फ्लाइंग मूव्स लगा रहा हो तो समझ लीजिएगा कि उनकी फिटनेस एक अलग लेवल की है।

#)रोमन रेंस - 120 किलो

रोमन रेंस को 2012 में द शील्ड के रूप में अपने WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही एक पावरहाउस के रूप में दिखाया जाता रहा है। वो चाहे ज्यादा हाई-फ्लाइंग मूव्स ना लगाते हों, लेकिन ताकत की उनमें कोई कमी नहीं है। इसलिए वो अक्सर हैवीवेट रेसलर्स को उठाकर पटकते हुए नज़र आते हैं।

ट्राइबल चीफ बहुत ताकतवर हैं और उन्हें देखकर लगता है जैसे उनका वजन 100 के करीब होगा, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि उनका असली वजन 120 किलो है। इसलिए जब वो किसी को स्पीयर लगाते हैं तो सोचिए उनके प्रतिद्वंदी के शरीर की क्या हालत होती होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।