WWE में किसी भी सुपरस्टार के कैरेक्टर का काफी महत्व होता है और कंपनी काफी सोच-समझकर किसी सुपरस्टार को कोई कैरेक्टर देती है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब कोई सुपरस्टार किसी कैरेक्टर को ठीक तरह से निभा नहीं पाता है इसलिए उस सुपरस्टार को WWE में सफलता नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि कंपनी कई बार किसी सुपरस्टार के असफल होने के बाद उसके कैरेक्टर में बदलाव करती हुई दिखाई दे चुकी है।उदाहरण के लिए इलायस ने हाल ही में नए कैरेक्टर इजेक्यूल के रूप में वापसी की और WWE ने इलायस की इजेक्यूल के रूप में वापसी इसलिए कराई क्योंकि उन्हें इलायस के रूप में सफलता मिलनी बंद हो गई थी। देखा जाए तो अक्सर कंपनी किसी नए सुपरस्टार को फ्रेश कैरेक्टर देती है। वहीं, कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनका कैरेक्टर दूसरों से प्रेरित है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल का कैरेक्टर स्टैफनी मैकमैहन से प्रेरित है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार सोन्या डेविल वापसी के बाद से ही ऑफिशियल के रूप में काम कर रही हैं और ऑफिशियल के रूप में उन्होंने अपने अथॉरिटी पावर का काफी दुरूपयोग किया है। देखा जाए तो विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन अपने करियर के दौरान लंबे समय तक अथॉरिटी के रूप में काम करती हुई दिखाई दे चुकी हैं।स्टैफनी मैकमैहन ने भी अपने अथॉरिटी पावर का काफी दुरूपयोग किया था और देखा जाए तो सोन्या डेविल का वर्तमान कैरेक्टर काफी हद तक स्टैफनी मैकमैहन से प्रेरित है। खुद सोन्या डेविल यह खुलासा कर चुकी हैं कि उनका ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर स्टैफनी मैकमैहन से काफी प्रभावित है।3- WWE NXT सुपरस्टार सांगा का कैरेक्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन से प्रेरित हैभारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने कुछ समय पहले ही WWE NXT में वापसी की है और वापसी के बाद उनका कैरेक्टर पूरी तरह बदल दिया गया है। अब सांगा को ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा कॉस्टयूम दे दिया गया है। यही नहीं, सांगा का वर्तमान लुक, ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE में पहले सिंगल्स रन के लुक से काफी मेल खाता है।सांगा के लड़ने की शैली भी ब्रॉन स्ट्रोमैन से मेल खाती है और इसके अलावा ये दोनों ही सुपरस्टार्स लगभग 6 फीट 8 इंच लंबे हैं। भले ही, सांगा का कैरेक्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन से प्रेरित है लेकिन सांगा को ब्रॉन जैसा पुश नहीं दिया जा रहा है बल्कि सांगा को वापसी के बाद से ही लगातार 3 मैचों में हार मिल चुकी है।2- WWE सुपरस्टार वीर महान का कैरेक्टर रुसेव से प्रेरित है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार वीर महान का हाल ही में नए कैरेक्टर में डेब्यू कराया गया। भले ही, वीर महान का इन-रिंग गियर भारत से प्रेरित है लेकिन वीर महान का कैरेक्टर पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव से प्रेरित है। देखा जाए तो वीर महान रिंग में काफी हद तक रुसेव की तरह व्यवहार करते हैं।यही नहीं, वापसी के बाद से ही वीर महान अपने मैच जीतने के लिए रुसेव की तरह सबमिशन मूव का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें, रुसेव को WWE में डेब्यू के बाद खतरनाक सुपरस्टार के रूप बुक किया गया था और उन्हें लंबे समय तक हार नहीं मिली थी और ऐसा लग रहा है कि कंपनी वीर को भी इसी तरह का पुश देने वाली है।1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का कैरेक्टर जोकर से प्रेरित है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस WWE में डेब्यू के बाद से ही कई अलग-अलग कैरेक्टर में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं और उनका वर्तमान कैरेक्टर उनके बाकी कैरेक्टर से काफी अलग है। बता दें, सैथ रॉलिंस का वर्तमान कैरेक्टर बड़े हॉलीवुड मूवी किरदार जोकर से प्रेरित है और यही वजह है कि सैथ रॉलिंस की हंसी जोकर से काफी मेल खाती है।यही नहीं, सैथ रॉलिंस भी अपने कैरेक्टर की जोकर से तुलना कर चुके हैं और उनका यह वर्तमान कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस आने वाले लंबे समय तक यह कैरेक्टर निभाते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।