WWE: WWE में मौजूदा समय में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) का बिल्ड-अप जारी है और अभी तक इस इवेंट का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है। Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप के दौरान दो फेमस सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बता दें, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) दोनों ही इस वक्त काफी खतरनाक रूप में आ चुके हैं।इन दोनों सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव ने काफी सुर्खियां बटोरी है। इसके अलावा भी WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि अगर अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हैं तो इस चीज़ की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका कैरेक्टर में बदलाव करना काफी यादगार पल बन जाएगा।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble 2020 मैच जीतने के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया था। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए खुद को WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित किया था। ड्रू मैकइंटायर को अपने करियर के दौरान अभी तक हील के रूप में मिड कार्ड डिवीजन में ही काम करने का मौका मिला है।यही कारण है कि अगर ड्रू मैकइंटायर टॉप सुपरस्टार के रूप में हील टर्न लेते हैं तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा। हालांकि, फिलहाल ड्रू मैकइंटायर के हील टर्न लेने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE निकट भविष्य में ड्रू मैकइंटायर को हील टर्न कराने का फैसला करती है या नहीं।3- WWE सुपरस्टार ब्रे वायटSean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappAt no point in my life had I ever considered Bray Wyatt and LA Knight walking past one another in a hall, much less having a possible program. I can't wait. That interaction ruled.4971283At no point in my life had I ever considered Bray Wyatt and LA Knight walking past one another in a hall, much less having a possible program. I can't wait. That interaction ruled. https://t.co/Y7QKIrHPxnउम्मीद थी कि ब्रे वायट WWE में वापसी के बाद जल्द ही द फीन्ड के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि, ब्रे वायट की वापसी के काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक वो द फीन्ड के रूप में दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो कई हफ्तों से शोज के दौरान ब्रे वायट का नॉर्मल रूप ही देखने को मिल रहा है।हालांकि, ब्रे वायट खुद संकेत दे चुके हैं कि आने वाले समय में उनका सुपरनैचुरल रूप देखने को मिल सकता है। फैंस भी बेसब्री से ब्रे वायट के उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आने का इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर ब्रे वायट आने वाले समय में अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए द फीन्ड या फिर किसी दूसरे सुपरनैचुरल रूप में दिखाई देते हैं तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरRingside News@ringsidenews_#BrockLesnar is not in a cowboy mood tonight. All business here!#WWECrownJewel14813#BrockLesnar is not in a cowboy mood tonight. All business here!#WWECrownJewel https://t.co/iZCaWej9djब्रॉक लैसनर ने Survivor Series 2021 के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी और तभी से वो बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए आ रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने अभी तक बेबीफेस के रूप में काफी शानदार काम किया है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके हील कैरेक्टर का WWE पर अलग ही प्रभाव था।यही नहीं, हील के रूप में ब्रॉक लैसनर ज्यादा खतरनाक थे। यही कारण है कि अगर ब्रॉक लैसनर आने वाले समय में WWE में हील टर्न लेते हुए अपने सबसे खतरनाक रूप में आ जाते हैं तो यह काफी यादगार पल बन जाएगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि कंपनी का निकट भविष्य में ब्रॉक लैसनर को हील टर्न कराने का प्लान है या नहीं।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं। हील टर्न लेने के बाद से ही रोमन रेंस को काफी सफलता मिली है और वो WWE WrestleMania 38 के बाद से ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। बता दें, रोमन के हील टर्न लेने से पहले उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही थी।संभव है कि WWE रोमन रेंस की लोकप्रियता को देखते हुए आने वाले समय में उन्हें बेबीफेस टर्न कराने का फैसला कर सकती है। अगर रोमन रेंस बेबीफेस टर्न लेते हैं तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा और यह चीज़ WWE इतिहास के सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस ने हाल ही में बेबीफेस टर्न लेने के प्लान को ठुकरा दिया था, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि WWE ट्राइबल चीफ को बेबीफेस टर्न लेने के लिए मना पाएगी या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।