WWE में हाल ही में अली (Ali), असुका (Asuka) जैसे कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली है। WWE में जब भी सुपरस्टार्स की वापसी होती है तो शोज में कुछ नई चीज़ें देखने को मिलती हैं और इसके साथ ही शोज का रोमांच काफी बढ़ जाता है। वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि लंबे समय से टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और आने वाले समय में उनकी टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है।लंबे समय से टेलीविजन पर नजर नहीं आए सुपरस्टार्स में कुछ बड़े स्टार्स भी शामिल हैं और फैंस इन सुपरस्टार्स की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी सही समय आने पर इन सुपरस्टार्स की वापसी करा सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी वापसी से शोज का रोमांच बढ़ सकता है।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस इस साल विमेंस Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने के बाद एक बार फिर टेलीविजन से गायब हो गई थीं। देखा जाए तो ब्लिस फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, एलेक्सा ब्लिस अपने करियर के दौरान WWE की सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरी हैं।यही नहीं, अपने करियर के दौरान ब्लिस कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रह चुकी हैं। यही कारण है कि उनकी वापसी से ना केवल विमेंस डिवीजन को काफी मजबूती मिलने वाली है बल्कि वो वापसी के बाद बेहतरीन स्टोरीलाइन का हिस्सा बनकर शोज का रोमांच बढ़ाने में अहम योगदान दे सकती हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी एलेक्सा ब्लिस की वापसी के बाद उनका किस सुपरस्टार के साथ फिउड कराने वाली है।3- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार वीर महान ने 4 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में वापसी करने के बाद रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक पर हमला कर दिया था। इसके बाद वीर महान का रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच होना था लेकिन रे हेल्थ इश्यू होने की वजह से अचानक टेलीविजन से गायब हो गए और उनकी जगह डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।इस मैच में वीर महान ने डॉमिनिक को आसानी से हराने के बाद उनका बुरा हाल कर दिया था और इस वजह से डॉमिनिक को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था। फैंस यह जानना चाहते हैं कि रे मिस्टीरियो उनके बेटे पर किये गए इस हमले का वीर महान से किस प्रकार बदला लेने वाले हैं इसलिए वो उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर रे मिस्टीरियो वापसी के बाद वीर महान के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हैं तो रेड ब्रांड के शो का रोमांच बढ़ने वाला है।2- WWE सुपरस्टार जॉन सीनाWWE India@WWEIndiaWhat do you say? @JohnCena #JohnCena #WWE6813410What do you say? @JohnCena #JohnCena #WWE https://t.co/4zs2kMn8TgWWE में पिछले साल जॉन सीना ने वापसी करने के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरुआत की थी। देखा जाए तो पिछले साल जॉन सीना की वापसी के बाद शोज का रोमांच काफी बढ़ गया था और WWE में कुछ यादगार चीजें देखने को मिली थी। यही कारण है कि फैंस एक बार फिर WWE में जॉन सीना की वापसी होते हुए देखना चाहते हैं।कंपनी भी सोशल मीडिया के जरिए जॉन सीना की वापसी को टीज़ कर रही है और रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सीना इस साल जून के अंत तक WWE में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर जॉन सीना आने वाले समय में वापसी करते हैं तो एक बार फिर शोज का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWrestle Features@WrestleFeaturesBrock Lesnar being on TV every single week was such a fun period. That babyface character was my favourite work of his since his 2012 return.6625403Brock Lesnar being on TV every single week was such a fun period. That babyface character was my favourite work of his since his 2012 return. https://t.co/yc81ZoFCpUWWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल बेबीफेस के रूप में टेलीविजन पर वापसी करने के बाद से ही फैंस का काफी मनोरंजन किया है। लैसनर वापसी के बाद Raw और SmackDown में से जिस शो का भी हिस्सा रहे हैं, उस शो का रोमांच काफी बढ़ गया था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर WrestleMania 38 के बाद से ही टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।बता दें, ब्रॉक लैसनर को इस साल SummerSlam के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है इसलिए इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान वो वापसी करते हुए एक बार फिर शोज का रोमांच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक वापसी के बाद किस सुपरस्टार के साथ फिउड की शुरुआत करने वाले हैं। इस बात की संभावना है कि ब्रॉक लैसनर का वापसी के बाद जिस सुपरस्टार के साथ भी फिउड शुरू होने वाला है, ब्रॉक उस पर हमला करते हुए बवाल मचा सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।