WWE में वर्तमान समय में अगले इवेंट हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) को लेकर बिल्ड-अप जारी है। बता दें, इस इवेंट का आयोजन अगले महीने 5 जून (भारत में 6 जून) को होने जा रहा है। इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान कई सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिया जा रहा है। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें लंबे समय से बड़ा पुश दिया जा रहा है।यही कारण है कि कई सुपरस्टार्स को WWE में लंबे समय से हार नहीं मिली है और वर्तमान समय में उन्होंने अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम कर ली है। देखा जाए तो इन सुपरस्टार्स की विनिंग स्ट्रीक फिलहाल कायम रहनी चाहिए और इस वक्त हार से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी विनिंग स्ट्रीक अभी टूटने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है।4- WWE सुपरस्टार गंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार गंथर को SmackDown में डेब्यू किये हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं। डेब्यू के बाद से ही गंथर कई मैच जीतते हुए विनिंग स्ट्रीक कायम कर चुके हैं। देखा जाए तो डेब्यू के बाद गंथर ने उनके द्वारा लड़े गए मैचों के जरिए काफी प्रभावित किया है और वो मेन रोस्टर में डोमिनेंट सुपरस्टार बनकर उभरे हैं।हालांकि, अभी गंथर की विनिंग स्ट्रीक तोड़ना सही नहीं रहेगा और अगर इस वक्त उन्हें हार मिलती है तो इससे उनके डोमिनेंट कैरेक्टर को नुकसान होगा। यही कारण है कि उन्हें डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करना जारी रखना चाहिए और इस वक्त कंपनी को उन्हें हार के लिए बुक करने से बचना चाहिए।3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स की WrestleMania 38 में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद से ही वो लगातार कई मैच जीत चुके हैं। वहीं, किसी भी सुपरस्टार को अभी कोडी रोड्स को हराने में सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी कोडी रोड्स को बड़े बेबीफेस स्टार के रूप में बिल्ड करने की कोशिश कर रही है।अगर ऐसा है तो WWE को कोडी रोड्स की सावधानी से बुकिंग करनी होगी और कोडी रोड्स को आने वाले लंबे समय के लिए मैच में हार के लिए बुक करने से बचना होगा। अगर कंपनी इस वक्त कोडी रोड्स को हार के लिए बुक करती है तो कोडी को बेबीफेस के रूप में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर एक और WWE सुपरस्टार हैं जिन्हें काफी लंबे समय से स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर को लंबे समय से सिंगल्स मैचों में हार नहीं मिली है और उनकी यह अनडिफिटेड स्ट्रीक आने वाले लंबे समय तक जारी रखना शानदार साबित हो सकता है।वैसे भी, आने वाले समय में ड्रू मैकइंटायर का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच होना है। अगर इस मैच से पहले ड्रू मैकइंटायर को सिंगल्स मैच में हार मिलती है तो रोमन रेंस के खिलाफ फिउड के दौरान फैंस मैकइंटायर को शायद ही गंभीरता से लेंगे। इस वजह से रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के फिउड को उम्मीद जितनी सफलता नहीं मिल पाएगी।1- WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram Postभारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को वापसी के बाद से ही मॉन्स्टर हील के रूप में बिल्ड किया जा रहा है और इस दौरान वो कई लोकल टैलेंट्स को आसानी से हराते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, वीर महान का अभी बड़े सुपरस्टार्स से सामना होना बाकी है और यह कहना मुश्किल है कि बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कंपनी वीर महान को किस तरह बुक करने वाली है।ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वीर महान को रोस्टर में मौजूद सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। हालांकि, वीर महान को फिलहाल रोस्टर में मौजूद सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच होने पर उन्हें हार के लिए बुक करके उनकी विनिंग स्ट्रीक नहीं तोड़नी चाहिए। अगर वीर को इस वक्त हार मिलती है तो उनके मॉन्स्टर कैरेक्टर को लेकर क्रिएट हुआ हाइप खत्म हो सकता है और उनके WWE में बड़ी सफलता हासिल करने की भी संभावना काफी कम हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।