WWE: WWE ने बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने करीब 4 दशकों तक कंपनी का भार अपने कंधों पर उठाए रखा, लेकिन अब उनकी रिटायरमेंट के बाद क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आ गया है।इसका मतलब अब कंपनी का प्रोडक्ट कितना बेहतर होगा, ये सब ट्रिपल एच और उनकी टीम के ऊपर निर्भर करता है। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते आए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 रेसलर्स के बारे में, जिनके बिना शायद WWE आगे नहीं बढ़ पाएगी।#)WWE सुपरस्टार बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEBack like I never left. #SurvivorSeries99631132Back like I never left. #SurvivorSeries https://t.co/62q4aEk4vFबैकी लिंच ने साल 2015 में WWE को जॉइन किया था और कुछ समय बाद ही प्रोमोशन की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी थीं। बैकी अभी तक 6 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और आने वाले समय में कई अन्य बड़ी उपलब्धियां भी जरूर हासिल करेंगी।द मैन के किरदार ने उन्हें खूब फेम दिलाया और वो दुनिया की टॉप मैगज़ीन्स के कवर पर भी आ चुकी हैं। ये दर्शाता है कि उनकी स्टार पावर कितनी शानदार है और यही स्टार पावर विमेंस रोस्टर को आगे बढ़ाना जारी रखेगी। वहीं हील के अलावा बेबीफेस किरदार में भी अच्छा काम करने की काबिलियत उन्हें प्रमोशन की सबसे महत्वपूर्ण स्टार्स में से एक साबित करती है।#)सैथ रॉलिंसWrestle Ops@WrestleOpsthis sight will never get old 🥶🥶🥶@WWERollins #WWERAW twitter.com/i/web/status/1…1555185this sight will never get old 🥶🥶🥶@WWERollins #WWERAW twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/k6b23Z08cFसैथ रॉलिंस पिछले करीब एक दशक के लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम की हैं। कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं, Royal Rumble और Money in the Bank लैडर मैच के विजेता बनने के अलावा ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव भी प्राप्त कर चुके हैं।रॉलिंस के पास एक काबिलियत है कि वो किसी मैच में खुद के साथ अपने प्रतिद्वंदी को भी मजबूत दिखा सकते हैं। साल 2022 की बात करें तो उन्हें कोडी रोड्स समेत अन्य कई रेसलर्स के खिलाफ लगातार हार मिल रही थीं, इसके बावजूद उनके कैरेक्टर को ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ा था।#)शार्लेट फ्लेयरCharlotte Flair@MsCharlotteWWE171681135https://t.co/KRpeWRmR3jशार्लेट फ्लेयर ने भी साल 2015 में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था। चूंकि NXT के दिनों से वो ट्रिपल एच की पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक रही हैं, इसलिए मेन रोस्टर का सफर भी आगे चलकर उनके लिए शानदार रहने वाला था। उन्हें शुरुआत से ही बड़ा पुश मिलना शुरू हो चुका था।वो अब 13 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उम्मीद है कि उनका करियर अभी लंबा चलने वाला है। शार्लेट की इन-रिंग और एथलेटिक एबिलिटी उन्हें विमेंस रोस्टर की सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक बनाती है और उनकी लिगेसी लंबे समय तक कंपनी को फायदा पहुंचाती रह सकती है।#)रोमन रेंसRoman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn125371942Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlरोमन रेंस के WWE मेन रोस्टर डेब्यू को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं और उन्हें मॉडर्न डे लिजेंड होने की संज्ञा दी जाने लगी है। वो अपने करियर में बेबीफेस के अलावा हील किरदार में भी खूब सफलता प्राप्त कर चुके हैं और इस समय उनका ट्राइबल चीफ कैरेक्टर कंपनी की बढ़ती रेटिंग्स में अहम भूमिका निभा रहा है।रोमन इस समय कंपनी के फेस सुपरस्टार हैं और उनका 800 दिनों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा यूनिवर्सल टाइटल रन अपने चरम पर है। उनकी स्टोरीलाइंस पिछले 2 सालों से निरंतर दिलचस्प बनी हुई हैं, इसलिए उनका ना होना कंपनी के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।