4 WWE Superstars जिन्होंने चौंकाते हुए सऊदी अरब में हुए इवेंट में चैंपियनशिप जीती

WWE ने सऊदी अरब में कुछ अहम इवेंट्स आयोजित किए हैं
WWE ने सऊदी अरब में कुछ अहम इवेंट्स आयोजित किए हैं

WWE काफी सालों से साउदी अरब में इवेंट्स का आयोजन कर रहा है। WWE का पहला शो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल (Greatest Royal Rumble) था जो 2018 में देखने को मिला था। इसके बाद कई बार सऊदी अरब में शोज़ हुए हैं। कुछ मौकों पर इवेंट जबरदस्त साबित हुए हैं वहीं कई ऐसे भी इवेंट रहे हैं जो फैंस को उतने पसंद नहीं आए। अब तक सऊदी अरब में 6 शो का आयोजन देखने को मिला है। WWE का यहां अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) रहने वाला है।

इस इवेंट के लिए तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर कई सारे टाइटल मैच होंगे और कुछ नए चैंपियंस भी देखने को मिल सकते हैं। इस इवेंट में पहले कई टाइटल मैच हुए हैं लेकिन ज्यादा टाइटल चेंज देखने को नहीं मिले हैं। सिर्फ कुछ ही मौकों पर सऊदी अरब में नए चैंपियंस बने हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो सऊदी अरब के इवेंट में चैंपियन बनने में सफल हुए।

4- WWE सुपरस्टार द फीन्ड

youtube-cover

द फीन्ड (The Fiend) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच 2019 में एक जबरदस्त स्टोरीलाइन चल रही थी। दोनों के बीच Crown Jewel 2019 मैच देखने को मिला था। WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में बुक किया था। शर्त यह थी कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच किसी भी कारण से नहीं रुकेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर अच्छा मैच दिया। सैथ रॉलिंस ने यहां जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला।

द फीन्ड ने माइंड गेम्स खेलकर सैथ रॉलिंस का ध्यान भटकाया और फिर उनपर अपना फिनिशर सिस्टर एबीगेल लगाकर मैच में जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के साथ वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। यह पहला मौका था जब सऊदी अरब के किसी इवेंट में टाइटल चेंज हुआ हो। फैंस उनकी जीत से खुश थे।

3&2- द मिज़ और जॉन मॉरिसन

youtube-cover

Super ShowDown 2020 इवेंट कई बड़े सरप्राइज से भरा हुआ था। इस इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे का मुकाबला द मिज़ और जॉन मॉरिसन से देखने को मिला था। द मिज़ और जॉन मॉरिसन काफी सालों बाद टैग टीम चैंपियनशिप मैच में नजर आ रहे थे। दोनों ने मिलकर प्रभावित किया।

मैच काफी अच्छा रहा और अंत में मॉरिसन ने चीटिंग की। उन्होंने स्टील चेयर से कोफी किंग्सटन पर हमला किया और द मिज़ ने रोल-अप की मदद से जीत दर्ज की। उनकी यह जीत काफी ज्यादा खास रही थी और यहां से उनके SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप रन की शुरुआत हुई।

1- गोल्डबर्ग

youtube-cover

WWE Super ShowDown 2020 में एक और टाइटल चेंज देखने को मिला। द फीन्ड और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। फीन्ड को कोई हरा नहीं पाया था और इसी वजह से लग रहा था कि गोल्डबर्ग की हार होगी। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

गोल्डबर्ग ने उनपर जैकहैमर लगाया और फिर पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। यह ब्रे वायट की द फीन्ड कैरेक्टर में पहली हार थी और हर कोई यह देखकर चौंक गया था। गोल्डबर्ग का अचानक से चैंपियन बनना किसी को समझ नहीं आया था लेकिन यह स्टोरीलाइन को प्लान करने के लिए किया गया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications